Pink City Press Club समर कैम्प में बच्चों ने दी नृत्य,अभिनय की प्रस्तुतियां
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर में आयोजित बाल अभिरूचि शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह में नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, विधायक गोपाल शर्मा, भाजपा नेता रवि नैयर का क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा महासचिव मुकेश चौधरी,शिविर संयोजक अनिता शर्मा एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने अतिथियों का माल्यापर्ण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
शिविर के दौरान बच्चों ने कला का मंच पर शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुतियों ने सभी को आनंद से सराबोर कर दिया। कालबेलिया नृत्य, मार्शल आर्ट, वेस्टर्न डांस, राजस्थान का प्रसिद्ध चिरमी नृत्य एवं पंजाबी डांस के साथ अभिनय से सभी को बांधे रखा। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों पर अभिभावकों ने प्रबन्ध कार्यकारिणी का आभार जताया। इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब में आकर उन्हें जो पारिवारिक माहौल दिखा है उससे वे बेहद प्रसन्न है।
उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा कि इनमें अन्तरराष्ट्रीय कलाकार बनने की क्षमता नजर आती है। उन्होने अभिभावको को सम्बोधित करते हुए सलाह दी कि इन बच्चों को नियमित प्रशिक्षण दिलाने की आवष्यकता है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के केन्द्रीय संवर्धन परिषद के डायरेक्टर एजुकेशन विक्रम शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी को आयोजन के लिए बधाई दी।
प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि समर कैम्प की तरह ही सर्दियों में विंटर फैस्टिवल आयोजित किया जाएगा। साथ ही क्लब में जल्द ही डिजिटल लाईब्रेरी शुरू की जाएगी। इस अवसर पर बच्चों को प्रमाण-पत्र, बोतल, बैग एवं गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। क्लब महासचिव मुकेश चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ. मोनिका शर्मा,परमेष्वर प्रसाद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष विकास शर्मा प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा,
ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार सैनी, दीपक सैनी, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, निखलेश शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर एवं विकास आर्य, पूर्व अध्यक्ष नीरज मेहरा, राधारमण शर्मा, पूर्व महासचिव हरीश गुप्ता, रोशन लाल शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, कानाराम कड़वा, राहुल भारद्वाज सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित थे।


.jpeg)
.jpeg)
टिप्पणियाँ