गंगा : एक दिव्य स्वरूप‘‘ पुस्तक का लोकार्पण

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘गंगाः एक दिव्य स्वरूप’ नामक पुस्तक का लोकार्पण समारोह हुआ। यह अवसर भावनात्मक और आध्यात्मिक यात्रा का प्रतीक बना, जिसमें कमला -गिरीश पोद्दार ने अपने पितृ पुरुष स्व. मिर्जामल पोद्दार, स्व. प्रभासचन्द्र पोद्दार एवं स्व. श्रीमती राजेश्वरी देवी पोद्दार को इस पुस्तक के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम का आयोजन वीण् केण् पोद्दार फॉउंडेशन के अंतर्गत किया गया , वीण् केण पोद्दार फाउंडेशन के माध्यम से आर्ट कल्चर और लिटरेचर से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है और फाउंडेशन मैरिट में आये छात्रों को स्कॉलरशिप भी देता है। पोद्दार परिवार की कुलदेवी मां गंगा को समर्पित यह पुस्तक न केवल गंगा के दिव्य स्वरूप, सौंदर्य और महत्व का वर्णन करती है, बल्कि एक गहन आध्यात्मिक अनुभव भी प्रस्तुत करती है। पुस्तक एक महत्वपूर्ण नैतिक संदेश भी देती है कि नदियाँ केवल जलधाराएं नहीं, बल्कि जीवन की धारा हैं, जिन्हें स्वच्छ, सुरक्षित और सम्मानित रखना हम सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है।
इस अवसर पर उज्जैन से आए लाइफ मैनेजमेंट गुरु पंडित विजय शंकर मेहता ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को समृद्ध किया। उन्होंने न केवल पुस्तक का विमोचन किया, बल्कि गंगा के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और जीवनदायिनी पक्ष पर गहन विचार भी प्रस्तुत किए जिसमें उन्होंने मां गंगा से जुड़ी प्रेरक शिक्षाएं और जीवन के गूढ़ अर्थों को सरल शब्दों में समझाया । इस अवसर पर पोद्दार परिवार की ओर गिरीश पोद्दार , अभिषेक पोद्दार, रोमा पोद्दार और अनंत पोद्दार ने पंडित मेहता का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
किताब का सम्पादन कमला पोद्दार ने किया है इस अवसर पर पुस्तक की रचना प्रक्रिया और भावनात्मक पक्ष को साझा किया और किताब की लेखिका अंशु हर्ष है । कार्यक्रम में एक संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें श्रोताओं को 10 मिनट का समय दिया गया। इस दौरान कुछ चुनिंदा प्रश्न लिए गए, जिनके उत्तर पंडित मेहता ने सहजता और गहराई से दिए। इस आयोजन में साहित्य, अध्यात्म, संस्कृति और पर्यावरणीय चेतना का एक अद्वितीय संगम देखने को मिला। ‘गंगाः एक दिव्य स्वरूप‘ निश्चित ही पाठकों के लिए एक प्रेरणादायी कृति सिद्ध होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान