Honda स्पोर्टी कैरेक्टर के साथ नई सिटी स्पोर्ट पेश की

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली : होंडा ने मिड-साईज़ सेडान होंडा सिटी बोल्ड नए अवतार में पेश की। नई सिटी स्पोर्ट व्यक्तिगत पहचान के साथ युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिज़ाईन की गई है। इसमें ब्लैक एक्सेंट्स के साथ स्पोर्टी एक्सटीरियर स्टाईलिंग, प्रीमियम ऑल-ब्लैक इंटीरियर, कॉन्ट्रैस्टिंग रेड हाईलाईट्स और आम्बियांट लाईटिंग जैसी विशेषताएं हैं, जो ड्राईविंग का एक्सक्लुसिव अनुभव प्रदान करती हैं। नई सिटी स्पोर्ट अपनी टैगलाईन ‘लाईफ इज़ ए स्पोर्ट’ के साथ उन लोगों के लिए है, जो सड़क पर हों या जीवन में, सदैव ऊर्जा, आत्मविश्वास और सबसे खास बनने की महत्वाकांक्षा के साथ जीवन जीते हैं।

सिटी स्पोर्ट सिटी लाईन-अप में लिमिटेड यूनिट्स के साथ एक नए ग्रेड में उपलब्ध होगी। यह उन लोगों के लिए एक्सक्लुसिव है, जो विशिष्टता की मांग करते हैं। यह सीवीटी (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) में 3 रंगों - रेडिएंट रेड मैटेलिक, प्लेटिनम व्हाईट पर्ल और मीडियोरॉयड ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध होगी।  कुणाल बहल, वाईस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग एवं सेल्स, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘नई सिटी स्पोर्ट युवाओं की महत्वाकांक्षा के अनुरूप बनाई गई है, जो व्यक्तिगत और जोशीला ड्राईविंग अनुभव पसंद करते हैं।

 इसमें स्पोर्टी एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाईल का बेहतरीन मिश्रण है। इसकी जबरदस्त ड्राईव परफॉर्मेंस और दैनिक उपयोगिता, जिसके लिए होंडा सिटी मशहूर है, के कारण यह इस मूल्य में बहुत ही आकर्षक पेशकश है।’’ सिटी स्पोर्ट का एक्सटीरियर बहुत ही प्रभावशाली है। इसकी स्पोर्टी ब्लैक ग्रिल बोल्ड टोन को बढ़ाती है, जिसके साथ स्पोर्टी ब्लैक ट्रंक लिप स्पॉयलर, ग्लॉसी ब्लैक शार्क फिन एंटिना और एक एक्सक्लुसिव स्पोर्ट प्रतीकचिन्ह दिया गया है। सिल्हुएट को मल्टी-स्पोक स्पोर्टी ग्रे अलॉय व्हील और ब्लैक ओआरवीएम (आउटसाईड रियर-व्यू मिरर) और ज्यादा आकर्षक बना देते हैं।

दरवाजा खोलते ही कार का आकर्षक और स्पोर्टी ब्लैक केबिन सामने आता है, जिसमें सीटों, डोर इंसर्ट और स्टीयरिंग व्हील पर कॉन्ट्रैस्टिंग रेड स्टिच पैटर्न के साथ प्रीमियम लैदर ब्लैक सीट्स और आलीशान सॉफ्ट डोर इंसर्ट बहुत ही सुंदर दिखते हैं। इसकी डार्क थीम ब्लैक रूफ लाईनिंग एवं पिलर्स तक जाती है। स्पोर्टी डार्क रेड डैश गार्निश और ग्लॉसी ब्लैक एसी वेंट्स के साथ गतिशीलता का स्पर्श इसके स्पोर्टी कैरेक्टर और बारीक डिटेलिंग को उभारकर लाता है। केबिन में 7-कलर रिद्मिक आम्बियांट लाईट है, जो स्पोर्टी केबिन और जोशीली ड्राईव की एस्थेटिक से मेल खाते हुए केबिन के अनुभव को और बेहतर बना देती है।

होंडा के रिफाईंड 1.5L i-VTEC पेट्रोल इंजन (ई20 कंप्लायंट) और 121PS पॉवर, 145NM टॉर्क एवं 18.4किमी/ली. फ्यूल माईलेज देने वाले सीवीटी एवं पैडल शिफ्ट के साथ सिटी स्पोर्ट स्मूथ एवं जोशीली परफॉर्मेंस प्रदान करती है। इसमें एफिशियंसी और शानदार ड्राईव का बेहतरीन संतुलन है। हर चुनौती का अनुमान लगाने के लिए इसमें होंडा सेंसिंग (ADAS) दिया गया है, जो स्मार्ट एवं इन्ट्यूटिव सुरक्षा प्रदान करता है। सिटी स्पोर्ट आकर्षक इंट्रोडक्टरी मूल्य में सबसे विशेष स्टाईल और परफॉर्मेंस के साथ उपलब्ध है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान