डबल इंजन की सरकार सिर्फ धुआं फेंक रही है : सचिन पायलट
Rajasthan (टोंक) कांग्रेस नेता और राजस्थान सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट ने अपने टोंक दौरे के दौरान ग्रा.प. मोरभाटियान, (टोंक ) में विधायक निधि से स्वीकृत विकास कार्यों के अंतर्गत करणी सागर तालाब की फेसवाल निर्माण और अंबेडकर भवन का लोकार्पण किया। सचिन पायलट ने ग्राम पंचायत खरेड़ा (टोंक ) में जनसंवाद किया एवं ग्रामवासियों से मुलाकात की साथ ही, रा.उ.मा.वि. खरेड़ा में नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण किया।
मैं मानता हूँ कि पूरी तरह से ग़लत है। सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार सिर्फ धुआं फैक रही है, हमारी सरकार में शुरू हुए कार्यों की देखरेख भी नहीं कर रहे हैं,दुखद है कि सरकार का ध्यान दिल्ली के लोगों को खुश करने में लगा है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए, सत्ता के संघर्ष में सारी सरकार लगी हुई है । अफसर हावी है मनमर्जी से काम हो रहे हैं । सत्ता धारी लोग भी बड़े बड़े पदों पर बैठे हैं उनके काम भी नहीं हो रहे। जनता तीन साल तक और भुगतेगी कांग्रेस पर लोगों का विश्वास है आने वाले दिनों में आशीर्वाद मिलेगा।
अपने इस दौरे के दौरान सचिन पायलट ने टोंक में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर का पाकिस्तान द्वारा उल्लंघन पर कहा-मैं तो शुरू से ही कहता आया हूँ. जिस दिन सीजफायर हुआ उसी दिन चंद घंटों के बाद सीमा पार से फायरिंग हुई , बमबारी हुई उन लोगों का क्या भरोसा है,जिनकी विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोज़ हो चुके है उनके सीजफायर के आश्वासन पर भरोसा करना ही सबसे बड़ा सवाल है ? हमें बहूत सावधानी से काम करना पड़ेगा भारत की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 11 गुना ज़्यादा है, फिर भी हमारी तुलना उससे की जा रही है
मैं मानता हूँ कि पूरी तरह से ग़लत है। सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार सिर्फ धुआं फैक रही है, हमारी सरकार में शुरू हुए कार्यों की देखरेख भी नहीं कर रहे हैं,दुखद है कि सरकार का ध्यान दिल्ली के लोगों को खुश करने में लगा है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए, सत्ता के संघर्ष में सारी सरकार लगी हुई है । अफसर हावी है मनमर्जी से काम हो रहे हैं । सत्ता धारी लोग भी बड़े बड़े पदों पर बैठे हैं उनके काम भी नहीं हो रहे। जनता तीन साल तक और भुगतेगी कांग्रेस पर लोगों का विश्वास है आने वाले दिनों में आशीर्वाद मिलेगा।
टिप्पणियाँ