फोनपे और HDFC बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए पार्टनरशिप की

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : फोनपे ने HDFC बैंक के साथ मिलकर 'फोनपे HDFC बैंक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड' लॉन्च करने की घोषणा की है। यह को-ब्रांडेड कार्ड सेगमेंट में फोनपे का पहला कदम है। HDFC बैंक के साथ मिलकर RuPay क्रेडिट कार्ड्स की यह नई सीरीज भारतीय ग्राहकों की बदलती वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई है, खासकर फोनपे प्लेटफ़ॉर्म पर UPI से की जाने वाली खर्चों पर शानदार फ़ायदे देती है।

HDFC बैंक और फोनपे की यह पार्टनरशिप, दोनों की बैंकिंग और फिनटेक ताक़त का बेहतरीन उपयोग कर, क्रेडिट कार्ड्स को ज़्यादा आसान और यूजर-फ्रेंडली बनाती है। 'Ultimo' और 'UNO' वेरिएंट में उपलब्ध ये कार्ड रिचार्ज, बिल पेमेंट, ट्रैवेल, ऑनलाइन शॉपिंग, किराने का सामान और कैब जैसे लोकप्रिय खर्चों के कैटेगरी पर रिवॉर्ड्स देते हैं। साथ ही, कार्ड UPI के साथ भी आसानी से इंटीग्रेट हो जाते हैं, जिससे यूज़र्स अपने रोज़मर्रा के खर्चों का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं और UPI QR द्वारा सक्षम बड़े मर्चेंट, नेटवर्क पर कार्ड रिवॉर्ड्स का भी फ़ायदा उठा सकते हैं।

इस लॉन्च पर फोनपे की चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर, कंज्यूमर पेमेंट्स, सोनिका चंद्रा जी का कहना है, कि "हम HDFC बैंक के साथ अपने पहले को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च को लेकर उत्साहित हैं। यह लॉन्च दिखाता है कि हम अपने इस बड़े यूज़र्स के समूह को नए-नए फाइनेंशियल सोल्यूशंस देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। यह कार्ड फोनपे ग्राहकों को उनके रोज़मर्रा के खर्चों पर फ़ायदे देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे उन्हें बिल पेमेंट, 

रिचार्ज और ट्रैवेल बुकिंग जैसी चुनिंदा कैटेगरी पर 10% रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। इसके अलावा, कस्टमर लाखों UPI मर्चेंट पर आसानी से इस कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। हमें विश्वास है कि HDFC बैंक के साथ हमारी रणनीतिक पार्टनरशिप, इस कार्ड द्वारा दिए जाने वाले फ़ायदों के साथ, लाखों भारतीयों के लिए क्रेडिट कार्ड अनुभव को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।"

HDFC बैंक के कंट्री हेड पेमेंट्स, लायबिलिटी प्रोडक्ट्स, कंज्यूमर फाइनेंस और मार्केटिंग, पराग राव ने कहा हैं, कि "भारत के सबसे बड़े कार्ड जारीकर्ता के तौर पर, हमारा मकसद हमेशा अपने ग्राहकों के लिए शानदार और उनकी ज़रूरतों के हिसाब से ऑफर बनाना और क्रेडिट तक उनकी पहुँच को आसान बनाना रहा है। फोनपे के साथ हमारी साझेदारी हमें डिजिटल युग के उपभोक्ताओं तक पहुँचने का अवसर देती है। जिससे क्रेडिट कार्ड को और भी किफायती और रोजाना के उपयोग के लायक बनाया जा सकेगा, खासकर UPI के जरिए, 

जो अब भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम का एक अहम हिस्सा बन गया है। इस को-ब्रांडेड कार्ड से, ग्राहकों को हमारे भरोसेमंद क्रेडिट कार्ड प्लेटफॉर्म और फोनपे के शानदार डिजिटल अनुभव, दोनों का फायदा मिलेगा।" फोनपे ऐप पर बिल पेमेंट, रिचार्ज, फोनपे के ज़रिए ट्रैवेल बुकिंग और पिनकोड (फोनपे का हाइपरलोकल डिलीवरी ऐप) पर खरीदारी जैसी कैटेगरी में खर्च पर 10% रिवॉर्ड पॉइंट। सभी UPI स्कैन और पे ट्रांजेक्शन पर 1% रिवॉर्ड पॉइंट ।

योग्य फोनपे यूज़र्स सीधे फोनपे मोबाइल ऐप पर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, ऐप्लिकेशन प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल है। एक बार जब कार्ड HDFC बैंक द्वारा जारी कर दिया जाता है, तो यूज़र्स कार्ड को फोनपे पर लिंक कर सकते हैं और UPI के ज़रिए मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं। यूज़र्स फोनपे ऐप के ज़रिए अपने कार्ड को मैनेज और अपने मंथली क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट भी कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान