IPL की तर्ज पर KPL टूर्नामेंट का शुभारम्भ
जयपुर. जयपुर शहर में वैश्य समाज द्वारा “ खेलो प्रीमियम लीग “ का शुभारम्भ किया गया, पहली बार इस टूर्नामेंट में पुरुषों, महिलाओ, बच्चों और बड़े – बुजुर्गों की कुल 16 टीमें भाग ले रही है, जिसमें खंडेलवाल, जैन, अग्रवाल, माहेश्वरी, विजयवर्गीय समुदाय यानि समस्त वैश्य समाज का प्रत्येक वर्ग सम्मिलित होकर ना केवल एकजुटता का सन्देश दे रहा है बल्कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से खेल के प्रति जोश और सामाजिक उर्जा को भरने का भी संचार कर रहा है.
केपीएल टूर्नामेंट आयोजकों की ओर एसएमएस स्टेडियम के साउथ ब्लोक शेन वार्न स्टेंड के लोज पर पत्रकार वार्ता कर आयोजन की जानकारी दी गई | इस दौरान केपीएल कमिश्नर सौरभ पटोदिया, चीफ सपोर्ट कन्वीनर अन्कश डगांयाच, गवर्नर जीतेन्द्र खंडेलवाल, प्रिंसिपल सेकेट्री अंकित गुप्ता, चीफ सेकेट्री रितेश खंडेलवाल, एक्सीकुटिव सेकेट्री नवनीत खंडेलवाल, फाइनेंस डायरेक्टर रवि खंडेलवाल, मिडिया इंचार्ज अभिषेक जैन बिट्टू,
चीफ सेकेट्री रितेश खंडेलवाल ने बताया की इस आयोजन की ओपनिंग सेरेमनी 30 मई को पूर्णिमा इंस्टिट्यूट में आयोजित की गई थी , जिसका लोकार्पण एक भव्य समारोह में सभी 16 टीम मालिकों और केपीएल आयोजको की उपस्थिति में सांसद मंजू शर्मा द्वारा किया गया था | आयोजकों ने बताया कि 8 जून को फ़ाइनल मैच खेला जायेगा और उसी दिन शाम 3 बजे से समापन समारोह का आयोजन भी किया जायेगा, समारोह के दौरान 5 हजार से अधिक समाज बंधुओ को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा.|
केपीएल टूर्नामेंट आयोजकों की ओर एसएमएस स्टेडियम के साउथ ब्लोक शेन वार्न स्टेंड के लोज पर पत्रकार वार्ता कर आयोजन की जानकारी दी गई | इस दौरान केपीएल कमिश्नर सौरभ पटोदिया, चीफ सपोर्ट कन्वीनर अन्कश डगांयाच, गवर्नर जीतेन्द्र खंडेलवाल, प्रिंसिपल सेकेट्री अंकित गुप्ता, चीफ सेकेट्री रितेश खंडेलवाल, एक्सीकुटिव सेकेट्री नवनीत खंडेलवाल, फाइनेंस डायरेक्टर रवि खंडेलवाल, मिडिया इंचार्ज अभिषेक जैन बिट्टू,
मिडिया प्रभारी ऋचा खंडेलवाल, सुनील मोदी और दीपक मिश्रा इत्यादि ने प्रेस को संबोधित कर टूर्नामेंट की पूरी जानकारी साझा की| 05 जून से प्रारम्भ हुए इस टूर्नामेंट का भव्य समापन 8 जून को होगा, इस दिन फ़ाइनल के साथ प्रतिभावान खिलाडियों, टूर्नामेंट आयोजकों, स्पोंसर्स, समाज के गणमान्य लोगों इत्यादि का सम्मान किया जायेगा साथ ही समापन समारोह में पुरुस्कार वितरण किये जायेंगे| केपीएल कमिश्नर सौरभ पटोदिया ने बताया की पहले यह टूर्नामेंट खंडेलवाल प्रीमियम लीग के नाम से आयोजित किया जाता था, किन्तु अबकी बार इस को चेंज कर “ खेलों प्रीमियर लीग “ किया गया है
,जिसका मूल उद्देश्य पुरे वैश्य समाज को इस आयोजन से जोड़ना है और समाज में वैश्य समाज की एकजुटता मजबूत कर समाज के प्रतिभावान खिलाडियों को उपयुक्त प्लेट फार्म उपलब्ध करवाना है जिसके माध्यम से वह अपनी प्रतिभा को निखार सके एवं केपीएल टूर्नामेंट प्रतिभा को सम्मानजनक स्थान उपलब्ध करवा सके, केपीएल आयोजकों ने शिक्षा के श्रेत्र में और अभिभावकों की आवाज को बुलंदियों पर पहुँचाने के लिए संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू को सम्मानित किया, साथ ही दीपक मिश्रा का भी सम्मान किया गया.|
चीफ सेकेट्री रितेश खंडेलवाल ने बताया की इस आयोजन की ओपनिंग सेरेमनी 30 मई को पूर्णिमा इंस्टिट्यूट में आयोजित की गई थी , जिसका लोकार्पण एक भव्य समारोह में सभी 16 टीम मालिकों और केपीएल आयोजको की उपस्थिति में सांसद मंजू शर्मा द्वारा किया गया था | आयोजकों ने बताया कि 8 जून को फ़ाइनल मैच खेला जायेगा और उसी दिन शाम 3 बजे से समापन समारोह का आयोजन भी किया जायेगा, समारोह के दौरान 5 हजार से अधिक समाज बंधुओ को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा.|
साथ ही मुख्य आयोजक बीगौस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (आरआर ग्लोबल) की और से सर्वश्रेष्ठ खिलाडी को मैन ऑफ़ द सीरिज के पुरुस्कार के रूप में बीगौस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्रदान किया जायेगा. इसके अतिरिक्त अन्य मुख्य प्रायोजक इंस्टेंट बीमा, सह प्रायोजक अग्रिको ओर्गानिच्स, विज़न प्लस, पूर्णिमा ग्रुप, अर्बन सुइट्स, मोदी क्रियेएशन, चारू ग्रुप इत्यादि द्वारा भी पुरुस्कार वितरित किये जायेंगे. 8 तारीख को विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओ और बच्चों के मैच रखे गए है जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
टिप्पणियाँ