सेल्सफोर्स और सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी हर साल 1,000 छात्रों को AI कौशल से सशक्त बनाएगी

० संवाददाता द्वारा ० 
कोलकाता : सेल्सफोर्स ने सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी (एसएनयू) के साथ एक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत विश्वविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक सेल्सफोर्स लैब की स्थापना की जाएगी, जिसका उद्देश्य विभिन्न विषयों के छात्रों को सीआरएम और एआई कौशल प्रदान करना है। यह पहल कंपनी के उस व्यापक मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप एक डिजिटल रूप से सशक्त कार्यबल का निर्माण करना है।

इस पहल के तहत, सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी में सेल्सफोर्स सीआरएम पर आधारित एक पाठ्यक्रम पेश किया जाएगा, जिसमें सेल्स क्लाउड, सर्विस क्लाउड, मार्केटिंग क्लाउड और एजेंटफोर्स जैसे मॉड्यूल शामिल होंगे। यह पाठ्यक्रम इंजीनियरिंग, प्रबंधन, मीडिया और कृषि जैसे क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। इसे समर्पित पाठ्यक्रमों, व्यावहारिक प्रयोगशालाओं और ट्रेलहेड-संचालित लर्निंग पाथवे के माध्यम से पढ़ाया जाएगा, जिससे पहले वर्ष में लगभग 1,000 छात्रों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

सेल्सफोर्स इंडिया के सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट कमल कांथ ने कहा, “सेल्सफोर्स में हम मानते हैं कि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि हम जमीनी स्तर पर प्रतिभा को कितनी कुशलता से तैयार करते हैं। सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी के साथ यह सहयोग केवल एक कौशल विकास पहल नहीं है, 

बल्कि यह एआई के युग में उद्योग और अकादमिक दुनिया के संरेखण के लिए एक खाका है। पाठ्यक्रम में वास्तविक सीआरएम और एआई क्षमताओं को शामिल करके, हम छात्रों को उद्योग-मान्यता प्राप्त कौशल, प्रमाणपत्रों और सार्थक करियर के रास्तों के साथ स्नातक बनाने के लिए सशक्त बना रहे हैं। यही तरीका है जिससे हम शिक्षा से रोजगार की ओर और आकांक्षा से अवसर की ओर बढ़ सकते हैं।”

सेल्सफोर्स ने इस पहल को लाइसेंसिंग, पाठ्यक्रम सह-निर्माण और फैकल्टी ट्रेनिंग के माध्यम से सक्षम किया है, जिसे इसके वर्कफोर्स डेवलपमेंट पार्टनर, बोंग बोंग अकादमी के सहयोग से लागू किया गया है। एक समर्पित 'ट्रेन-द-ट्रेनर' कार्यक्रम के तहत, फैकल्टी को छात्रों का प्रभावी मार्गदर्शन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, 

जबकि छात्र सेल्सफोर्स प्रमाणन, मेंटरशिप और करियर पाथवे तक पहुंच प्राप्त करेंगे। योग्य छात्रों की प्रोफाइल उन सेल्सफोर्स पार्टनर कंपनियों के साथ भी साझा की जाएंगी जो कुशल फ्रेशर्स की तलाश में हैं। इसके साथ ही, एसएनयू अपने व्यापक डिजिटल परिवर्तन के लिए टैब्लो और अन्य सेल्सफोर्स समाधानों का भी मूल्यांकन कर रहा है।

टेक्नो इंडिया ग्रुप के ग्रुप सीईओ और सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन डॉ. शंकु बोस ने इस साझेदारी का विजन साझा किया और कहा, “हम पारंपरिक कक्षा शिक्षण से एक साहसी, व्यावहारिक और परिणाम-केंद्रित शिक्षा की ओर निर्णायक रूप से आगे बढ़ रहे हैं। सेल्सफोर्स के साथ हमारा सहयोग सिर्फ टूल्स की पहुंच देना नहीं है, बल्कि छात्रों की मानसिकता को रूपान्तरित करना है। इस पहल के माध्यम से, हम एक ऐसी पीढ़ी तैयार कर रहे हैं जो अनुकूलनशील, डिजिटल रूप से सक्षम और नवाचार में सक्षम है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह केवल कौशल विकास की पहल नहीं है। यह एक आंदोलन है - एक ऐसा आंदोलन जो बंगाल और उससे आगे के छात्रों को आत्मविश्वास, वैश्विक कौशल और उद्यमी मानसिकता से लैस करता है ताकि वे डिजिटल अर्थव्यवस्था के निर्माता बन सकें। हमें इसे भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की भावना और सेल्सफोर्स की 2030 तक भारत में 10 लाख शिक्षार्थियों को डिजिटल और एआई क्षमताओं से सशक्त बनाने की महत्वाकांक्षा के साथ जोड़ने पर गर्व है।”

ट्रेलहेड-संचालित लर्निंग पाथवे, लाइव इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स और ऑन-कैंपस इंटर्नशिप लैब्स के साथ, एसएनयू में सेल्सफोर्स कार्यक्रम को शैक्षणिक शिक्षा को वैश्विक डिजिटल प्रमाण-पत्रों के साथ सहज रूप से जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान