96 वर्षीय पत्रकार छाबड़ा की पुस्तक "निज से निज को" का लोकार्पण

o आशा पटेल o 
जयपुर | पिंक सिटी प्रेस क्लब ,जयपुर में 96 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छाबड़ा की पुस्तक " निज से निज को " का लोकार्पण हुआ | समारोह में शिरकत करते हुए वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी , विजय त्रिवेदी , राजेंद्र बोड़ा, नंद भारद्वाज व लेखक प्रवीण चन्द्र छाबड़ा व पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने " निज से निज को " पुस्तक का लोकार्पण किया | समारोह को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने कहा कि आज लोकतंत्र को कायम रखने के लिए निर्भीक और सच्ची पत्रकारिता की बेहद जरूरत है |
ओम थानवी ने कहा कि बदलते परिद्रश्य में पत्रकारिता अपने मूल मुद्दों से भटक रही है। जो कि देश और समाज के लिए बहुत घातक है। अब पत्रकारों का दायित्व है कि हम सब मिलकर पत्रकारिता के दायरे में रहकर आम व्यक्ति को हक दिलाने के लिए आगे आयें । पिंकसिटी प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य प्रवीण चन्द छाबड़ा की पुस्तक ‘‘निज से निज को‘‘ के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए
 वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिवेदी ने कहा कि आज के दौर का पत्रकार राजसुख के लिए अपने पत्रकारिता के मूल दायित्व को भूल गया है। उन्होने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द छाबड़ा की पत्रकारिता को देखा जाए तो ये दावे के साथ कहा जा सकता है कि उन्होंने घटनाक्रम को सच्चाई से खबर के रूप में उजागर किया। उन्होनें कहा कि छाबड़ा जी वह इत्र की सुगन्ध हैं और उसकी महक हम सब में बसी हुई है।
वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र बोड़ा ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द छाबड़ा पत्रकारिता के लिए एक वट वृक्ष की तरह है और उनके अधीन रह कर हम सब ने पत्रकारिता के गुर सीखें है। वरिष्ठ साहित्यकार नन्द भारद्वाज ने छाबड़ा के जीवन से जुड़े पहलुओं एवं तथ्यों के संस्मरणों को सांझा कर उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। पुस्तक के लेखक और वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द छाबड़ा ने कहा कि" निज से निज को " प्रस्तुति का श्रेय मेरे अनुज बृजेन्द्र रेही को है। उन्होने इसमें क्या देखा और पाया कि प्रकाशन को आतुर हो गए।

 पांडुलिपि का अवलोकन करने और उनके द्वारा दिए गए सुझावों के लिए मैं श्रीकृष्ण शर्मा का हदय से आभारी हूॅॅ। उन्होने कहा कि पुत्र प्रदीप, मनोज और प्रमोद ने बृजेन्द्र रेही के मंतव्य के साथ अपने को जोड़ लिया। इस प्रकाशन में सुपौत्र रोहित,सारांश,गौरव,अभिनव और चेतन के योगदान की प्रसंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने न्यायाधिपति विनोद शंकर दवे के अनुसार प्रस्तुत कृति की भूमिका को दो शब्दों इत्र की सुगंध में सौन्दर्य प्रदान करने के साथ उनकी महक पाने के लिए गहराई में स्नान करने की प्रेरणा है।

इस अवसर पर क्लब परिसर में छाबड़ा जी के जीवनकाल में पत्रकारिता से जुड़े चित्रों का संकलन भी प्रदर्शित किया गया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने पिंकसिटी प्रेस क्लब परिवार की ओर से संस्थापक सदस्य प्रवीणचंद छाबड़ा का अभिवादन किया और इस आयोजन के लिए छाबड़ा परिवार का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में न्यायाधिपति पानाचन्द जैन, नवरत्न कोठारी, हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सन्नी सबेस्टिन, वरिष्ठ पत्रकार मिलाप चन्द डांडिया, संजीव श्रीवास्तव, नारायण बारेठ, हरीश पाराशर क्लब के पूर्व अध्यक्ष एल एल शर्मा,डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, किशोर शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, आशा पटेल, अनिल यादव, बृजभूषण शर्मा, राजेन्द्र राज, सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान