दीया कुमारी व राजू मंगोड़ीवाला द्वारा बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी का शुभारंभ

o आशा पटेल o 
जयपुर |जयपुर में बिज़नेस ऑफ ज्वेलरी (BOJ) आभूषण उद्योग को समर्पित एक नये मंच का शुभारंभ दीया कुमारी राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं राजू मंगोड़ीवाला ज्वेलर्स एसोसिएशन शो के उपाध्यक्ष द्वारा संपन्न हुआ। BOJ की स्थापना गुंजन जैन द्वारा की गई, जो 23 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली ज्वेलरी पब्लिशिंग इंडस्ट्री की अनुभवी प्रोफेशनल हैं। यह मंच पूरे आभूषण जगत यानि परंपरागत ब्रांड्स, युवा डिज़ाइनर्स, रत्न व्यापारियों, निर्माताओं और रिटेलर्स की आवाज़ बनने की दिशा में कार्य करेगा।
गुंजन जैन, संस्थापक,BOJ ने कहा कि इस मंच का दो ऐसे विशिष्ट जनों के हाथों शुभारंभ होना, जो सांस्कृतिक गौरव और व्यापारिक नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं, यह मेरे लिए अत्यंत गौरव की बात है ।
BOJ का प्रमुख उद्देश्य जयपुर और इसके आभूषण उद्योग को वैश्विक स्तर पर ले जाना है। यह मंच जयपुर की समृद्ध कारीगरी, रत्नों की परंपरा और अनूठे डिज़ाइन दृष्टिकोण को दुनिया भर में पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
पहले अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के विचारपूर्ण कॉलम, उभरते रुझानों की जानकारी और उद्योग के अग्रणी व्यक्तित्वों के विशेष साक्षात्कार शामिल होंगे । वेबसाइट और इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से इसकी मजबूत डिजिटल उपस्थिति BOJ को आधुनिक ज्वेलरी संवाद को एक नया रूप देगी। यह शुभारंभ परंपरा और नवाचार के संगम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसकी आभूषण उद्योग को लंबे समय से प्रतीक्षा थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान