इमेजिन ट्रेसर ने जयपुर में किया एप्पल स्टोर का उद्घाटन

० आशा पटेल ० 
जयपुर | इमेजिन ट्रेसर ने जयपुर में किया एप्पल प्रीमियम पार्टनर स्टोर का शुभारंभ | इमेजिन ट्रेसर, जो भारत के सबसे बड़े और ग्राहक-केंद्रित एप्पल पार्टनर में से एक है ने एप्पल प्रीमियम पार्टनर स्टोर एम.आई. रोड पर शुभारम्भ किया । इस अवसर पर राजस्थान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी , डॉ. प्रेमचंद बैरवा , विधायक कुलदीप धनखड़ एवं ट्रेसर परिवार के पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह नया स्टोर एप्पल की तकनीकी उत्कृष्टता को प्रस्तुत करता है जो देश में टेक्नोलॉजी रिटेल का नया मानदंड स्थापित करता है।
संस्थापक और प्रबंध निदेशक शौर्य सेठ ने कहा कि “हमें जयपुर जैसे पारम्परिक , सांस्कृतिक और तकनीकी रूप से विकसित शहर में अपने सबसे बड़े इमेजिन एप्पल प्रीमियम पार्टनर स्टोर की शुरुआत करते हुए गर्व अनुभव हो रहा है। हमारा उद्देश्य एप्पल के बेहतरीन उत्पादों, सेवाओं और ग्राहक अनुभव को जयपुरवासियों के और करीब लाना है। यह स्टोर एक ऐसा केंद्र बनेगा जहां छात्र, प्रोफेशनल्स, क्रिएटर्स और उद्यमी तकनीक से जुड़कर सशक्त बनेंगे।”
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि “इमेजिन के सबसे बड़े स्टोर के उद्घाटन पर मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है। यह केवल विश्वस्तरीय तकनीक की उपलब्धता का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह हमारे युवाओं, उद्यमियों और नवाचार से जुड़े लोगों को आगे बढ़ने का एक नया अवसर प्रदान करता है। राजस्थान सदैव प्रगति को अपनाता आया है और ऐसे ग्लोबल अनुभवों का आगमन हमारी आकांक्षाओं को नया आयाम देता है।
इस अवसर पर डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि “इमेजिन एप्पल स्टोर हमारे युवाओं और उद्यमियों की बढ़ती डिजिटल आकांक्षाओं का प्रतीक है। आज तकनीक शिक्षा, रोजगार और सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मुझे विश्वास है कि यह स्टोर नवाचार का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। व्यवसाय प्रमुख कुनाल संगर ने कहा कि “हमें एम.आई. रोड पर अपने नए स्टोर की लॉन्चिंग को लेकर बेहद उत्साह है। लॉन्च के दिन ग्राहकों में जो उत्साह देखा गया, वह हमारी अपेक्षाओं से कहीं अधिक है।

 एक ही छत के नीचे सभी एप्पल उत्पाद उपलब्ध कराकर हमने अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा और सहयोग देने का वादा पूरा किया हैं। हमारे लिए ग्राहक अनुभव कोई केपीआई नहीं, बल्कि एक जुनून है।”
डॉ. श्रवण कोकरू, ग्रुप हेड - मार्केटिंग एवं सीएसआर, ने कहा कि “जयपुर में इस स्टोर का उद्घाटन हमारे लिए एक बेहद खास क्षण है। यह स्टोर केवल एक रिटेल विस्तार नहीं है, बल्कि हमारी उस सोच का प्रतीक है जिसमें तकनीक को व्यक्तिगत, सहज और भरोसेमंद अनुभव के रूप में पेश किया जाता है। 

हमारा लक्ष्य ग्राहकों को सिर्फ उत्पाद नहीं, बल्कि एक संपूर्ण एप्पल इकोसिस्टम देना है,जिसमें डेमो, विशेषज्ञ मार्गदर्शन, आफ्टर-सेल्स सर्विस और ट्रेनिंग शामिल हैं। हमें विश्वास है कि इमेजिन स्टोर जयपुर और आस-पास के लोगों के लिए प्रेरणा, सीखने और तकनीक का नया गंतव्य बनेगा।”इमेजिन एप्पल प्रीमियम पार्टनर के बारे में इमेजिन, भारत में एप्पल का एक अग्रणी प्रीमियम पार्टनर है, जो देश के 30 शहरों में 46 से अधिक रिटेल स्टोर्स और 25 सर्विस सेंटर्स के साथ मौजूद है। 600 से अधिक प्रशिक्षित स्टाफ हर साल 5 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान