रोटरी क्लब जयपुर अशोक द्वारा जयपुरिया अस्पताल में अशोक स्मृति वाटिका का लोकार्पण
जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर अशोक ने अपने शिक्षाविद और वरिष्ठ रोटेरियन पीडीजी डॉ. अशोक गुप्ता की स्मृति में जयपुरिया अस्पताल में एक सुविधाजनक प्रतीक्षा कक्ष व रोटरी कॉर्नर का लोकार्पण किया। अशोक स्मृति वाटिका नामक इस स्थल का उद्घाटन डॉ प्रमोद वाईस चांसलर RUHS ने रिबन काटकर एवं शिला पट्ट का अनावरण डॉ. अशोक गुप्ता की धर्मपत्नी विजया गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2024–25 डॉ. राखी गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट रोटरी फाउंडेशन चेयर पीडीजी अजय काला, अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेश मंगल, वरिष्ठ रोटेरियन्स सहित अस्पताल के कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अशोक स्मृति वाटिका को रोटरी कॉर्नर के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें ये खासियत हैं 36 लोगों के बैठने की आरामदायक ग्रेनाइट बेंच। हरियाली से भरे फूलों की क्यारियाँ, लॉन, वृक्ष और फव्वारा। आकर्षक गेट और सजे हुए पथ। शाम को मनोहारी वातावरण देने वाली 36 सजावटी लाइटें। आगंतुकों की सुविधा के लिए एक बड़ी दीवार घड़ी। मार्गों और सौंदर्यपूर्ण रूप से सजाई गई खुली जगह।
यह परियोजना डॉ. अशोक गुप्ता के शिक्षा, रोटरी और मानव सेवा के प्रति योगदान को समर्पित एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि है। हाल ही में क्लब ने अपना नाम “राउंड टाउन” से बदलकर “जयपुर अशोक” रखा, ताकि उनके अमूल्य योगदान को चिरस्थायी किया जा सके। इस परियोजना को क्लब के सदस्यों के योगदान और रोटरी जिला अनुदान से पूर्ण किया गया।
श्रीमती विजया गुप्ता ने इस अवसर पर रोटरी परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थल डॉ. गुप्ता के मूल्यों और विचारों को जीवंत रखेगा। जिला गवर्नर डॉ. राखी गुप्ता ने क्लब की इस उपयोगी पहल की सराहना की।डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर पीडीजी अजय काला ने टीम सदस्य आलोक अग्रवाल, कमल टोंगिया,मनोज बंसल को प्रेजेंट किया और जयपुर अशोक सदस्यों का धन्यवाद दिया।
काला ने कहा कि अशोक स्मृति वाटिका में रोटरी कॉर्नर सदैव सेवा, सहानुभूति और सामुदायिक भावना का प्रतीक बना रहेगा जैसे कि डॉ. अशोक गुप्ता का संपूर्ण जीवन रहा। इस अवसर पर जयपुरिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ मंगल ने रोटरी का आभार व्यक्त किया।
अशोक स्मृति वाटिका को रोटरी कॉर्नर के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें ये खासियत हैं 36 लोगों के बैठने की आरामदायक ग्रेनाइट बेंच। हरियाली से भरे फूलों की क्यारियाँ, लॉन, वृक्ष और फव्वारा। आकर्षक गेट और सजे हुए पथ। शाम को मनोहारी वातावरण देने वाली 36 सजावटी लाइटें। आगंतुकों की सुविधा के लिए एक बड़ी दीवार घड़ी। मार्गों और सौंदर्यपूर्ण रूप से सजाई गई खुली जगह।
यह परियोजना डॉ. अशोक गुप्ता के शिक्षा, रोटरी और मानव सेवा के प्रति योगदान को समर्पित एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि है। हाल ही में क्लब ने अपना नाम “राउंड टाउन” से बदलकर “जयपुर अशोक” रखा, ताकि उनके अमूल्य योगदान को चिरस्थायी किया जा सके। इस परियोजना को क्लब के सदस्यों के योगदान और रोटरी जिला अनुदान से पूर्ण किया गया।
श्रीमती विजया गुप्ता ने इस अवसर पर रोटरी परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थल डॉ. गुप्ता के मूल्यों और विचारों को जीवंत रखेगा। जिला गवर्नर डॉ. राखी गुप्ता ने क्लब की इस उपयोगी पहल की सराहना की।डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर पीडीजी अजय काला ने टीम सदस्य आलोक अग्रवाल, कमल टोंगिया,मनोज बंसल को प्रेजेंट किया और जयपुर अशोक सदस्यों का धन्यवाद दिया।
काला ने कहा कि अशोक स्मृति वाटिका में रोटरी कॉर्नर सदैव सेवा, सहानुभूति और सामुदायिक भावना का प्रतीक बना रहेगा जैसे कि डॉ. अशोक गुप्ता का संपूर्ण जीवन रहा। इस अवसर पर जयपुरिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ मंगल ने रोटरी का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ