आम आदमी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खड़ा होना पड़ेगा ; डोटासरा

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। सीकर जिले के धोद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली आयोजित हुई। जिसमें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली, एआईसीसी के सचिव व सह प्रभारी चिरंजीव राव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज कांग्रेस का संगठन मजबूत स्थिति में है और शेखावाटी में तो बेहद मजबूती के साथ कांग्रेस संगठन लोगों के दुख तकलीफ को दूर करने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आवश्यकता है कि आम आदमी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खड़ा होना पड़ेगा उनके दुख तकलीफों में शामिल होना पड़ेगा यदि सरकार के कार्यों से अन्याय हो रहा है तो आमजन को न्याय दिलाने के लिए उनकी पीड़ा दूर करने के लिए सबको एकजुटता के साथ कार्य करना होगा और इसके लिए आवश्यक है कि गांव-गांव, ढाणी ढाणी जाकर आम जन के संपर्क में रहे और उनसे लगातार संवाद बना रहे। 

उन्होंने कहा कि यदि किसी को प्रशासन से सहायता की आवश्यकता है तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम आमजन के बीच जाकर उन्हें सहायता उपलब्ध करवाये। उन्होंने कहा कि ऐसा करेंगे तो कांग्रेस कभी कमजोर नहीं हो सकेगी और जिस मजबूती के साथ आज तक काम किया है उसी प्रकार मजबूती से कार्य करें क्योंकि कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा जनता की सेवा करने का कार्य किया है।

 उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं, महिलाओं के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है केवल जुमलेबाजी और भाषण बाजी होती है, इवेंट मैनेजमेंट करके माहौल बनाया जाता है लेकिन आमजन के कल्याण का कोई कार्य इस भाजपा सरकार ने नहीं किया है इसलिए आज पीड़ित जनता की सेवा के लिए कांग्रेस नेताओं को खड़ा होना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन में सीकर को संभाग, नीमकाथाना को जिला बनाया गया ऐसे बहुत सारे बड़े-बड़े कार्य कांग्रेस सरकार ने किए थे किंतु आज भाजपा सरकार के शासन में काम तो नहीं हो रहे किंतु कांग्रेस सरकार की योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ ही समय पहले धोद के विधायक एक मीटिंग में मिले थे जब उनसे पूछा कि भाई क्या हाल-चाल है तो भाजपा के विधायक ने कहा मैं 
तो चुनाव जीत गया काम करने और आमजन की योजनाओं को लेकर कांग्रेस जैसी हमारी सरकार नहीं है।

गोविंद डोटासरा ने कहा कि बीजेपी का मकसद काम करना है ही नहीं उनके केंद्र बिंदु में किसान युवा और आम जनता नहीं है वे तो केवल हिंदू-मुस्लिम करके चुनाव जीत लेते हैं आम जनता की क्या स्थिति है क्या हालात हैं यह बीजेपी को कहने वाला कोई नहीं है और उन्हें इससे सरोकार भी नहीं है इसलिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर आम जन के दुख तकलीफों को दूर करने में जुट जाए। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि जहां-जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पसीना बहेगा वहां कांग्रेस के नेता अपना खून बहाने से पीछे नहीं रहेंगे।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कि भाजपा सरकार का आम जनता से कोई सरोकार नहीं है केवल ठगने का कार्य किया जा रहा है स्मार्ट मीटर लगा करके लोगों पर बिजली के बिलों का बोझ बढ़ाने की सरकार की मंशा है आज भाजपा के नेता अपने सरकारी आवासों पर स्मार्ट मीटर तो लगवा रहे हैं क्योंकि वहां का बिल उन्हें नहीं सरकार को देना होता है इसीलिए यह नेता मीटर लगवा कर फोटो भी खिंचवा रहे हैं लेकिन खुद के निजी मकान या एक भी अपने निजी स्थान पर स्मार्ट मीटर किसी बीजेपी ने लगवाया हो

 तो बताएं क्या मुख्यमंत्री ने अपने भरतपुर के आवास में या जयपुर के निजी आवास में लगवाया है ऐसा नहीं है केवल आम जनता को ठगने के लिए यह मीटर लगाया जा रहे हैं मैंने कहा कि किस को ₹2700 एसपी गेहूं पर देने की बात कही थी आज तक नहीं दिया उपलब्ध ही नहीं है और मिलावट में आ रहा है खाद मिलावट की आ रही है मंत्री पकड़ रहे हैं सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है ऐसा पहली बार देखने को मिला है यह हालत है सरकार की है ।

 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शासन में तो एक और बात हो गई है कि यदि उनका विरोध करना है तो अपने पानी बिजली का बिल पूरा भर के रखो वरना कट जाएगा बीकानेर में तो हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता के घर से तो ट्रांसफार्मर उतार करके ले गए पहली बार ऐसी तानाशाही आई है की जो सरकार के खिलाफ बोलता है उन पर मुकदमा दर्ज कर लेते हैं सरकार के विरोध करने पर किसानों को बिजली डलवाने के लिए जो विरोध प्रदर्शन किया  तो प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और स्वयं टीकाराम जुली पर मुकदमा दर्ज उन्होंने कर दिया यह हटाना चाहिए जो चलने वाली नहीं है। 

उन्होंने कहा कि इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता डरेंगे नहीं दबेंगे नहीं इस सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है और ऐसा लगता है कि अब तो उनकी अधिकारी भी सुनना बंद कर देंगे क्योंकि राज तो कांग्रेस को ही करना आता है जनता का भला सिर्फ कांग्रेस कर सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार कोई काम नहीं कर रही स्कूल बंद कर रही है कॉलेज बंद कर रही है एक जन कल्याण का कार्य इस सरकार का कोई नहीं बता सकता उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ आम जनता के लिए लड़ाई लड़ेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान