सांगानेर के क्राफ्ट को मिला नया प्रोत्साहन,सांसद मंजू शर्मा ने की सराहना

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जयपुर की सांसद डॉ. मंजू शर्मा ने सांगानेर के मोर कुटीर में आयोजित "सांगानेर क्राफ्ट दिवस समारोह" में शिरकत की और क्षेत्र की शिल्पकला और कारीगरों की मेहनत की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि “मेहनत से ही सांगानेर सुंदर और आत्मनिर्भर बन सकता है, क्षेत्रवासियों को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में सांगानेर विकास नागरिक मंच के राजेंद्र कुंभज ने सांगानेर को एक क्राफ्ट सिटी के रूप में विकसित करने की आवश्यकता बताते हुए एक ज्ञापन सांसद को सौंपा। 
उन्होंने कहा कि सांगानेर की पारंपरिक ब्लॉक प्रिंटिंग, हस्तशिल्प, और अन्य कलाओं को वैश्विक पहचान देने हेतु संगठित रूप में विकास जरूरी है। इस अवसर पर सांगानेर के विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट मैन (हस्तशिल्प कारीगरों) को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान सांगानेर की समृद्ध शिल्प विरासत को सहेजने में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देने के लिए प्रदान किया गया।
अबुल हसन ने सांगानेर के पारंपरिक कागज़ी समाज के उत्थान के लिए नवीन कदम उठाने की आवश्यकता जताई और इस समुदाय की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करने की बात कही।
समाज सेविका आरती शर्मा ने सांगानेर के समग्र विकास की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र की कला, स्वच्छता और नवाचार को साथ लेकर ही सतत विकास संभव है। उन्होंने सांसद डॉ. मंजू शर्मा से नवाचार के लिए सरकारी सहायता की भी मांग की। बृज बल्लभ उदयवाल ने सुझाव दिया कि सांगानेर की क्राफ्ट इकाइयों की सटीक गणना एवं सर्वेक्षण अत्यंत आवश्यक है, जिससे नीति निर्धारण एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और प्रभावशीलता लाई जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान