मुझे लम्हा कोई उधार दे
o मुहम्मद नासिर o
यूं ही सुबह शाम की दौड़ में
मैं तमाम उम्र लगा रहा।
इसे पा लूं उसको मैं जीत लूँ
इन्ही उल्फ़तों में घिरा रहा।
मगर आज शाम ए हयात में
मुझे लग रहा मैं ना जी सका
जिसे समझा हासिल ए वक़्त है
वो तो एक धोखा ए जान है।
अब इलतिजा मेरी सुन ज़रा
मुझे इस तरह से ना ले के जा
मैं भी जिंदगी को जियूँ ज़रा
मुझे तुझ से इतनी है इल्तिज़ा ।
कोई ख्वाब मेरा सँवार दे
मुझे लम्हा कोई उधार दे।
यूं ही सुबह शाम की दौड़ में
मैं तमाम उम्र लगा रहा।
इसे पा लूं उसको मैं जीत लूँ
इन्ही उल्फ़तों में घिरा रहा।
मगर आज शाम ए हयात में
मुझे लग रहा मैं ना जी सका
जिसे समझा हासिल ए वक़्त है
वो तो एक धोखा ए जान है।
अब इलतिजा मेरी सुन ज़रा
मुझे इस तरह से ना ले के जा
मैं भी जिंदगी को जियूँ ज़रा
मुझे तुझ से इतनी है इल्तिज़ा ।
कोई ख्वाब मेरा सँवार दे
मुझे लम्हा कोई उधार दे।
टिप्पणियाँ