मुस्लिम मजलिस मुशावरत : जिला कमेटियों के गठन,लीगल काउंसलिंग एंड गाइडेंस और छात्रों के लिए शैक्षिक सहायता का निर्णय

० संवाददाता द्वारा ० 
नई दिल्ली : दिल्ली मुस्लिम मजलिस मुशावरत की कार्यकारिणी की एक बैठक मुशावरत के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की गई। इसमें संगठन के अब तक के प्रदर्शन, वित्त, भविष्य की रणनीति और अधिक सदस्यों को मुशावरत में शामिल करने जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता दिल्ली मुस्लिम मजलिस मुशावरत के अध्यक्ष डॉ. इदरीस कुरैशी ने की, जबकि बैठक की शुरुआत नायब अध्यक्ष मौलाना निसार अहमद नक्शबंदी की भावपूर्ण कुरआन तिलावत से हुई। 
अध्यक्ष मुशावरत डॉ. इदरीस कुरैशी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और मुशावरत की संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प दोहराया। बैठक में सभी सदस्यों का व्यक्तिगत रूप से परिचय कराया और उनकी संगठनात्मक सेवाओं की सराहना की। महासचिव डॉ. इकबाल अहमद ने पिछली कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें संगठन केञण विभिन्न स्तरों पर किए गए प्रयासों, बैठकों, बैठकों के निर्णयों पर अमल और सामाजिक और सामुदायिक मामलों में मुशावरत की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

 उन्होंने कहा कि मुशावरत ने हमेशा समुदाय की एकता, सामुदायिक नेतृत्व के स्थिरीकरण और समस्याओं के समाधान के लिए एक सक्रिय मंच की भूमिका निभाई है। बैठक के दौरान मुशावरत के वित्त सचिव मोईनुलहक खान ने वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें आय, व्यय और वित्तीय आवश्यकताओं का विस्तृत अवलोकन शामिल था। उन्होंने मुशावरत के सीमित संसाधनों और सामने आने वाली वित्तीय चुनौतियों का उल्लेख करते हुए सभी सदस्यों और हितैषियों से वित्तीय सहयोग की अपील की, ताकि संगठन की गतिविधियों को विस्तारित किया जा सके और सार्वजनिक कल्याणकारी परियोजनाओं को व्यावहारिक रूप दिया जा सके।

अध्यक्ष मुशावरत डॉ. इदरीस कुरैशी ने एक प्रस्ताव के तहत सदस्यों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद मस्जिदों के इमामों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम और उनके संपर्क नंबर प्रदान करें ताकि इन धार्मिक और सामाजिक व्यक्तित्वों को मुशावरत से जोड़ा जा सके। उन्होंने आगे कहा कि मुशावरत के दायरे को विस्तारित करने के लिए आवश्यक है कि हर क्षेत्र से चार ऐसे प्रभावशाली, सक्रिय व्यक्तियों को सदस्य बनाया जाए जो समुदाय की कल्याण के लिए गंभीरता से काम कर सकें। इस संबंध में सभी सदस्यों से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गई।

कार्यकारिणी ने सर्वसमति से जिला कमेटियों के गठन की प्रक्रिया शुरू करने, लीगल काउंसलिंग एंड गाइडेंस और छात्रों की शैक्षिक सहायता शुरू करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस मुशावरत के महासचिव अहमद जावेद ने भी विशेष भागीदारी की और अपने विचारों से बैठक को अवगत कराया। उन्होंने दिल्ली मुशावरत के काम की सराहना करते हुए इसे अधिक समन्वित और सामंजस्यपूर्ण बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक के अंत में मौलाना निसार अहमद नक्शबंदी ने सब आमंत्रित सदस्यों का धन्यवाद किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान