देश में आगे चलकर JIO AI के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा
० संवाददाता द्वारा ०
मुंबई : जियो के लिए ये तिमाही एक मील का पत्थर है। इस बार हमारे 5G के ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ पार कर गई। होम सबस्क्राइबर का बेस भी 2 करोड़ के पार पहुँच गया है। जियो ने भारत में अपनी अत्याधुनिक डिजिटल सर्विस को आगे बढ़ाते हुए जियोगेम्स क्लाउड और जियोपीसी बंडल लॉन्च किए हैं। इनके दाम किफ़ायती रखे गये हैं ताकि ये ज्यादा लोगों तक पहुँच सकें। जियो, टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करके 5G तथा फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है।
मुंबई : जियो के लिए ये तिमाही एक मील का पत्थर है। इस बार हमारे 5G के ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ पार कर गई। होम सबस्क्राइबर का बेस भी 2 करोड़ के पार पहुँच गया है। जियो ने भारत में अपनी अत्याधुनिक डिजिटल सर्विस को आगे बढ़ाते हुए जियोगेम्स क्लाउड और जियोपीसी बंडल लॉन्च किए हैं। इनके दाम किफ़ायती रखे गये हैं ताकि ये ज्यादा लोगों तक पहुँच सकें। जियो, टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करके 5G तथा फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है।
देश में आगे चलकर यह AI के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"आकाश एम अंबानी चेयरमैन, रिलायंस जियो इंफोकॉम "रिलायंस रिटेल ने इस तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है। हमारा ध्यान परिचालन उत्कृष्टता, भौगोलिक विस्तार और बेहतर उत्पाद पोर्टफोलियो पर निरंतर बना रहा। अत्याधुनिक तकनीकों और विशिष्ट उत्पाद पेशकशों में हमारे निरंतर निवेश ने हमें अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने और तेज़ी से विस्तार की ताकत दी है।"
ईशा एम अंबानी कार्यकारी निदेशक, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के नतीजे घोषित, शानदार रही पहली वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटिड राजस्व ₹273,252 करोड़ ($31.9 बिलियन) दर्ज किया गया। उपभोक्ता व्यवसायों के लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर यह पिछले वर्ष की तुलना में 6.0% अधिक रहा
3/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटिड EBITDA 35.7% (Y-o-Y) बढ़कर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर, ₹58,024 करोड़ ($6.8 बिलियन) पर पच गया, जिसमें उपभोक्ता व्यवसायों और अन्य प्रकार की आय का मजबूत योगदान रहा। #RILresults 4/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटिड कर-पश्चात लाभ तथा सहयोगी व संयुक्त उद्यमों का लाभ/(हानि) का हिस्सा पिछले वर्ष की तुलना में 76.5% बढ़कर रिकॉर्ड ₹30,783 करोड़ ($3.6 बिलियन) का हो गया। #RILresults
5/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का पूंजीगत व्यय 30 जून, 2025 तक, ₹29,875 करोड़ ($3.5 बिलियन) रहा #RILresults
6/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटिड शुद्ध ऋण 30 जून 2025 तक मामूली रूप से बढ़कर ₹117,581 करोड़ हो गया, जबकि 31 मार्च 2025 को यह ₹117,083 करोड़ था। #RILresults
7/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का EBIDTA साल-दर-साल 23.9% बढ़कर ₹18,135 करोड़ हो गया। शुद्ध लाभ साल-दर-साल 24.8% बढ़कर ₹7,110 करोड़ हो गया। @reliancejio #RILresults वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में जियो के नेट ग्राहकों की तादाद में 99 लाख का इज़ाफा देखा गया। मोबिलिटी में निरंतर बाज़ार हिस्सेदारी बढ़ने और रिकॉर्ड घरेलू कनेक्शनों के कारण ग्राहकों की संख्या में यह तेज़ी आई। @reliancejio #RILresults
10/n Q1 FY2025-26 तिमाही में 30 जून 2025 तक जियो के ग्राहकों की संख्या 49 करोड़ 81 लाख के करीब थी। JioTrue5G के उपयोगकर्ताओं की तादाद भी 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। जून 2025 तक ग्राहकों की संख्या 21 करोड़ 20 लाख दर्ज की गई। @reliancejio #RILresults 11/n Q1 FY2025-26 पिछली तिमाही में जियो, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के ज़रिए 2 करोड़ परिसरों तक पहुंच गया। जियो फ़ाइबर अब दुनिया की सबसे बड़ी एफ डबल्यू ए सर्विस बन गई है, इसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर 74 लाख का आंकड़ा पार कर गई है @reliancejio #RILresults
12/n Q1 FY2025-26 जियो ने जियोगेम्स क्लाउड लॉन्च कर दिया है। जियोगेम्स क्लाउड अत्याधुनिक तकनीक से लैस क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके पास भी स्मार्टफ़ोन या फिर लैपटॉप या जियो सेट टॉप बॉक्स है वो बिना किसी और हार्डवेयर के इनसे हाई एंड कॉन्सोल क्वालिटी गेम्स खेल सकता है। प्लान सब्स्क्राइब करने पर 500 से ज़्यादा टाइटल व डेटा तो मिलते ही हैं, साथ ही वॉइस और एसएमएस भी मिलते हैं। 18/n Q1 FY2025-26 रिलायंस रिटेल के रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35 करोड़ 80 लाख हो गई है। कुल खरीद-फरोख्त की संख्या 38 करोड़ 90 लाख पहुँच गई जो (Y-o-Y) 16.5% ज़्यादा है। जियो मार्ट ने भी तेज बढ़ोतरी दर्ज की है जिसमें रोज़ के ऑर्डर की संख्या 68% (Q-o-Q ) और 175% (Y-o-Y) बढ़ी है।
19/n Q1 FY2025-26 तिमाही में रिलायंस के O2C सेगमेंट का राजस्व 1.5% (Y-o-Y) कम होकर ₹154,804 करोड़ ($18.1 billion) रहा। ऐसा क्रूड के दामों के गिरने और योजनाबद्ध शटडाउन के कारण हुआ।
20/n Q1 FY2025-26 रिलायंस के O2C सेगमेंट का EBITDA पहली तिमाही में साल-दर-साल 10.8% बढ़कर ₹14,511 करोड़ ($1.7 बिलियन) हो गया। इसका मुख्य कारण घरेलू ईंधन खुदरा बिक्री पर अनुकूल मार्जिन, ट्रांसपोर्ट फ्यूल क्रैक्स में बेहतरी के साथ-साथ पीपी और पीवीसी डेल्टा में सुधार था।
21/n Q1 FY2025-26 रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीएमएल), जियो-बीपी ब्रांड के तहत देश भर में 1,991 आउटलेट्स चलाता है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह संख्या 1,730 थी। एचएसडी की बिक्री में (Y-o-Y) 34.2% की वृद्धि दर्ज की गई वहीं एमएस की वृद्धि दर 38.6% रही। जबकि उद्योग में वृद्धि दर एचएसडी के लिए (1.3%) और एमएस के लिए 7.1% रही। 22/n वित्तवर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ऑयल एवं गैस सेगमेंट का राजस्व वर्ष-दर-वर्ष 1.2% कम होकर 6,103 करोड़ रुपये रहा। ये मुख्यतः केजीडी6 गैस की बिक्री में कमी के कारण हुआ। केजीडी6 उत्पादन में गिरावट नेचुरल है।
ईशा एम अंबानी कार्यकारी निदेशक, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के नतीजे घोषित, शानदार रही पहली वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटिड राजस्व ₹273,252 करोड़ ($31.9 बिलियन) दर्ज किया गया। उपभोक्ता व्यवसायों के लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर यह पिछले वर्ष की तुलना में 6.0% अधिक रहा
3/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटिड EBITDA 35.7% (Y-o-Y) बढ़कर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर, ₹58,024 करोड़ ($6.8 बिलियन) पर पच गया, जिसमें उपभोक्ता व्यवसायों और अन्य प्रकार की आय का मजबूत योगदान रहा। #RILresults 4/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटिड कर-पश्चात लाभ तथा सहयोगी व संयुक्त उद्यमों का लाभ/(हानि) का हिस्सा पिछले वर्ष की तुलना में 76.5% बढ़कर रिकॉर्ड ₹30,783 करोड़ ($3.6 बिलियन) का हो गया। #RILresults
5/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का पूंजीगत व्यय 30 जून, 2025 तक, ₹29,875 करोड़ ($3.5 बिलियन) रहा #RILresults
6/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस का कंसोलिडेटिड शुद्ध ऋण 30 जून 2025 तक मामूली रूप से बढ़कर ₹117,581 करोड़ हो गया, जबकि 31 मार्च 2025 को यह ₹117,083 करोड़ था। #RILresults
7/n वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का EBIDTA साल-दर-साल 23.9% बढ़कर ₹18,135 करोड़ हो गया। शुद्ध लाभ साल-दर-साल 24.8% बढ़कर ₹7,110 करोड़ हो गया। @reliancejio #RILresults वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में जियो के नेट ग्राहकों की तादाद में 99 लाख का इज़ाफा देखा गया। मोबिलिटी में निरंतर बाज़ार हिस्सेदारी बढ़ने और रिकॉर्ड घरेलू कनेक्शनों के कारण ग्राहकों की संख्या में यह तेज़ी आई। @reliancejio #RILresults
10/n Q1 FY2025-26 तिमाही में 30 जून 2025 तक जियो के ग्राहकों की संख्या 49 करोड़ 81 लाख के करीब थी। JioTrue5G के उपयोगकर्ताओं की तादाद भी 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। जून 2025 तक ग्राहकों की संख्या 21 करोड़ 20 लाख दर्ज की गई। @reliancejio #RILresults 11/n Q1 FY2025-26 पिछली तिमाही में जियो, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के ज़रिए 2 करोड़ परिसरों तक पहुंच गया। जियो फ़ाइबर अब दुनिया की सबसे बड़ी एफ डबल्यू ए सर्विस बन गई है, इसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर 74 लाख का आंकड़ा पार कर गई है @reliancejio #RILresults
12/n Q1 FY2025-26 जियो ने जियोगेम्स क्लाउड लॉन्च कर दिया है। जियोगेम्स क्लाउड अत्याधुनिक तकनीक से लैस क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके पास भी स्मार्टफ़ोन या फिर लैपटॉप या जियो सेट टॉप बॉक्स है वो बिना किसी और हार्डवेयर के इनसे हाई एंड कॉन्सोल क्वालिटी गेम्स खेल सकता है। प्लान सब्स्क्राइब करने पर 500 से ज़्यादा टाइटल व डेटा तो मिलते ही हैं, साथ ही वॉइस और एसएमएस भी मिलते हैं। 18/n Q1 FY2025-26 रिलायंस रिटेल के रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35 करोड़ 80 लाख हो गई है। कुल खरीद-फरोख्त की संख्या 38 करोड़ 90 लाख पहुँच गई जो (Y-o-Y) 16.5% ज़्यादा है। जियो मार्ट ने भी तेज बढ़ोतरी दर्ज की है जिसमें रोज़ के ऑर्डर की संख्या 68% (Q-o-Q ) और 175% (Y-o-Y) बढ़ी है।
19/n Q1 FY2025-26 तिमाही में रिलायंस के O2C सेगमेंट का राजस्व 1.5% (Y-o-Y) कम होकर ₹154,804 करोड़ ($18.1 billion) रहा। ऐसा क्रूड के दामों के गिरने और योजनाबद्ध शटडाउन के कारण हुआ।
20/n Q1 FY2025-26 रिलायंस के O2C सेगमेंट का EBITDA पहली तिमाही में साल-दर-साल 10.8% बढ़कर ₹14,511 करोड़ ($1.7 बिलियन) हो गया। इसका मुख्य कारण घरेलू ईंधन खुदरा बिक्री पर अनुकूल मार्जिन, ट्रांसपोर्ट फ्यूल क्रैक्स में बेहतरी के साथ-साथ पीपी और पीवीसी डेल्टा में सुधार था।
21/n Q1 FY2025-26 रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीएमएल), जियो-बीपी ब्रांड के तहत देश भर में 1,991 आउटलेट्स चलाता है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह संख्या 1,730 थी। एचएसडी की बिक्री में (Y-o-Y) 34.2% की वृद्धि दर्ज की गई वहीं एमएस की वृद्धि दर 38.6% रही। जबकि उद्योग में वृद्धि दर एचएसडी के लिए (1.3%) और एमएस के लिए 7.1% रही। 22/n वित्तवर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ऑयल एवं गैस सेगमेंट का राजस्व वर्ष-दर-वर्ष 1.2% कम होकर 6,103 करोड़ रुपये रहा। ये मुख्यतः केजीडी6 गैस की बिक्री में कमी के कारण हुआ। केजीडी6 उत्पादन में गिरावट नेचुरल है।
सीबीएम गैस और कच्चे तेल की कम कीमत प्राप्त होने से भी राजस्व प्रभावित हुआ, जिसकी आंशिक भरपाई केजीडी6 गैस की ऊँची कीमत और अनुकूल विनिमय दर से हो पाई। 26/n Q1 FY2025-26 जियोस्टार ने ₹ 11,222 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया है। इसका EBITDA ₹ 1,017 करोड़ रहा। दर्शकों की तादाद और आय के नजरिए से जियोस्टार का ये अब तक का सबसे सफल आईपीएल सीज़न रहा है। जियो हॉटस्टार एप पर सिर्फ एंड्रॉइड में 104 करोड़ डाउनलोड दर्ज किए हैं।
टिप्पणियाँ