23 अगस्त को आबूरोड में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

० अशोक चतुर्वेदी ० 
आबूरोड (राजस्थान) ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शांतिवन में 23 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें 600 यूनिट रक्तदान करने का संकल्प लिया है। वहीं माउंट आबू में 22 अगस्त को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि 25 अगस्त विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा भारत सहित नेपाल में रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान को लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की भी तैयारी है।

 इस महाअभियान का संस्थान के देशभर में स्थित छह हजार से अधिक सेवा केंद्रों पर एक साथ 22,23, 24 और 25 अगस्त के बीच विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। अभियान के तहत एक लाख यूनिट रक्तदान का संकल्प लिया गया है। समाज सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके अवतार भाई ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ के समाजसेवा प्रभाग द्वारा चलाए जा रहे इस महाअभियान में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, जिला ब्लड बैंक, जिला सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रोटरी इंटरनेशनल क्लब, लायंस क्लब, आईएसबीटीआई के सहयोग से स्थानीय स्तर पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे।

एक लाख यूनिट से वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी-समाजसेवा प्रभाग के प्रो. ईवी गिरीश भाई ने बताया कि शांतिवन में 23 अगस्त को ट्रामा हॉस्पिटल आबूरोड, रोटरी क्लब के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें 600 यूनिट से अधिक रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। वहीं 22 अगस्त को ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबू में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

 इस महाअभियान के तहत भारत सहित नेपाल में एक लाख यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जाएगा। यह पहला मौका है जबकि कि आध्यात्मिक संगठन द्वारा इतने बड़े स्तर पर रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है। वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान