दिल्ली में गूंजेगा पंचम दा का जादू एक साथ 45 संगीतकार और बॉलीवुड सितारे

o योगेश भट्ट o 
नई दिल्ली। सिंफनी मेलोडियस क्लब, दिल्ली ने ऐलान किया कि 7 सितम्बर 2025 को जवाहरलाल नेहरू वेट लिफ्टिंग ऑडिटोरियम, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में एक ऐतिहासिक संगीतमय संध्या का आयोजन होगा। इस शाम का नाम है “रिलीविंग द पंचम मैजिक ए ट्रिब्यूट टू आर.डी. बर्मन”।
कार्यक्रम की परिकल्पना और संयोजन नंद किशोर अग्रवाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, “पंचम दा का संगीत सिर्फ़ सुरों का मेल नहीं, यह भावनाओं और यादों का अमूल्य खज़ाना है। इस आयोजन के माध्यम से हम उनकी धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाएंगे, ताकि उनका जादू हमेशा जीवित रहे।” यह आयोजन अपने आप में ऐतिहासिक होगा, क्योंकि इसमें 45 शीर्ष संगीतज्ञ और वादक मंच साझा करेंगे। इस ग्रैंड ऑर्केस्ट्रा में मुंबई और दिल्ली के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर्स और पंचम दा के मूल संगीत दल के दिग्गज शामिल होंगे।

मुख्य कलाकारों में हैं बेला सुलाखे, श्रीकांत नारायण, किशोर पराशर, शिफा अंसारी, कुणाल कुशवाहा तथा युवा सितारे वैदेही गोयल, अभिजीत शर्मा, जेन्या विश्वकर्मा। वाद्य संगीत की महफ़िल सजाएंगे किशोर सोढा (ट्रम्पेट), नितिन शंकर (रिदमिस्ट), श्याम राज (सैक्सोफोन/फ्लूट), संजीव राव (वायलिन), मनोज शर्मा (अल्टो सैक्सोफोन), उस्ताद अलीम खान अपनी टीम के साथ मंच पर शास्त्रीय वाद्य से अपना जलवा दिखाएंगे और साथ में रमेश मिश्रा भी अपने ग्रुप के साथ इसका हिस्सा बनेंगे।

सिंफनी मेलोडियस क्लब के अध्यक्ष दलबीर सिंह सेठी ने कहा “यह आयोजन केवल एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट नहीं है, बल्कि भारतीय फिल्म संगीत के स्वर्ण युग का उत्सव है। आर.डी. बर्मन ने भारतीय संगीत को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई और हम गर्व महसूस करते हैं कि दिल्ली इस ऐतिहासिक शाम का हिस्सा बनेगी।” इस मौके पर नरेंद्र विश्वकर्मा, संजय बग्गा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अत्याधुनिक डी एंड बी ऑडियो सिस्टम, 600 वर्ग फीट का हाई-रेज़ोल्यूशन एलईडी वॉल और 140 से अधिक प्रोफेशनल लाइटिंग इक्विपमेंट का इस्तेमाल होगा। दर्शकों को मिलेगा एक इमर्सिव ऑडियो-वीज़ुअल अनुभव, जो पहले कभी नहीं देखा गया। कार्यक्रम का संचालन ऑल इंडिया रेडियो और फिल्म जगत के प्रसिद्ध एंकर प्रदीप शर्मा करेंगे, जो अपने अनुभव और करिश्माई अंदाज़ से इस शाम को और यादगार बनाएंगे।

सिंफनी मेलोडियस क्लब, दिल्ली एक गैर-लाभकारी संस्था का उद्देश्य है स्वर्ण युग के अर्थपूर्ण संगीत को संजोना और नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना। यह संध्या दिल्ली के संगीत इतिहास में एक सुनहरा अध्याय लिखने जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान