स्वतंत्रता दिवस पर द्वारका-पालम मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत समारोह
o इरफ़ान राही o
नई दिल्ली, मुस्लिम इत्तेहाद कमेटी शाह नगर मंगला पुरी, सैफ़ी उर्दू सेंटर, मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन, अमन कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर द्वारका-पालम के मुस्लिम समाज द्वारा मस्जिद बिलाल शाह नगर, मंगला पुरी चौक में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। सलीम कुरैशी (चेयरमेन मुस्लिम इत्तेहाद कमेटी) और इरफ़ान राही सैदपुरी सैफी (चेयरमेन सैफ़ी उर्दू सेंटर द्वारका) ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज के बीच प्रेम, सहयोग और एकता की मिसाल है।
कार्यक्रम का शुभारंभ क़ुरआन शरीफ़ की तिलावत से हुआ क़ुरआन की तिलावत मुफ्ती वकीलुर्रहमान ने की और नात शरीफ इरफ़ान राही ने पढ़ी। प्रोग्राम का वातावरण देशभक्ति के रंग में सराबोर था और “हिंदुस्तान ज़िंदाबाद” के नारे समारोह में गूंज रहे थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रद्युम्न राजपूत (विधायक द्वारका विधानसभा) और कुलदीप सोलंकी (विधायक पालम विधानसभा) ने मुस्लिम समाज की एकजुटता और देशभक्ति की सराहना की
उन्होंने कहा कि हमारे लिए हिन्दू भी और मुस्लिम दोनों भाई के समान हैं और हमारे लिए सभी क्षेत्रवासियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। प्रोग्राम की सदारत जमियत ए उलमा ए हिन्द के दक्षिण पश्चिम के सदर मौलाना जमील क़ासमी ने मंगला पुरी क़ब्रिस्तान के भराव, चारदीवारी की तारबंदी और गेट के सौंदर्यीकरण की मांग दोनों विधायकों से रखी जिस पर पालम के विधायक कुलदीप सोलंकी और द्वारका के विधायक प्रद्युम्न राजपूत ने भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा ये काम आपके निश्चित रूप से करवा दिए जाएंगे।
विशिष्ट अतिथियों में थाना पालम के एस एच ओ सुधीर कुमार ने कहा कि दिल्ली पुलिस आपकी सुरक्षा और न्याय के लिए संकल्पबद्ध है आपसे भी हमेें लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने में सहयोग मिलता है उन्होंने अमन कमेटी सदस्यों की तारीफ की। इस अवसर पर एडवोकेट रईस अहमद, हिंदू मुस्लिम सर्वधर्म एकता मंच के अध्यक्ष विनोद सारवान, सागर पुर के मंडल उपाध्यक्ष पुनीत मेहता, राम चौक के प्रधान महेश शर्मा, डोमा के रौशन लाल नागरवाला, मौलाना गुलाम रसूल,
डाबड़ी क़ब्रिस्तान एसोसिएशन के सदर इक़बाल अहमद, नायब सदर अहमद अली अंसारी प्रधान, पॉकेट नंबर 8 के प्रधान रियाज़ अंसारी, पप्पू भाई ,पूर्व प्रधान सलीम मलिक, हसन अखाड़ा के उस्ताद सलीम भाई, मकसूद क़ुरैशी, ज़रीफ़ ख़ान सैफी, रियासत अली, सुमित मेहता, बिट्टू भाई ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्वतंत्रता दिवस पर एकता, भाईचारे, संविधान की विशेषता तथा सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया।
समारोह में वक्ताओं ने भारत की आज़ादी के लिए दिए गए बलिदानों को याद किया और आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा, भाईचारा और देशसेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।इस प्रोग्राम में आयोजकों द्वारा विधायक कुलदीप सोलंकी,विधायक प्रद्युम्न राजपूत, एस एच ओ पालम, एडवोकेट रईस अहमद, मौलाना जमील क़ासमी, मौलाना गुलाम रसूल, निगम पार्षद नरेंद्र गिरसा को फूल मालाएं पहनाकर शॉल ओढ़ाकर और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौक़े पर मुस्लिम इत्तेहाद कमेटी के ज़हीर अहमद कैशियर, मरग़ूब कुरैशी काले भाई नायब सदर, हाजी इक़बाल नायब सदर ,चौधरी अबरार नायब सदर, भाई यामीन सलमानी,
चौधरी हाजी ज़हीर, ज़ाकिर कुरैशी, हाजी मतलूब, राशिद कुरैशी, चौधरी नज़ाकत, उस्मान अली सेक्रेटरी, हाजी मसरूर सरपरस्त, रोहिल, भाई , याकूब भाई , अलीमुद्दीन, मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के हाजी इफ्तेखार कैशियर, शफीक क़ुरैशी नायब सदर ,मेहरबान कुरैशी नायब सदर, नूरुल हसन,भूरा भाई तथा अम्न कमेटी के अनीस सैफी, पप्पू सोलंकी, सैयद प्रधान, फरीद अहमद, अज़ीज़ अहमद,कमल पार्क से सदर राशिद भाई,शकील अहमद, सेक्टर सआत से इस्लाम भाई,शबनम भाई, समाज सेवियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
टिप्पणियाँ