इंडोनेशिया दूतावास ने उद्यमियों को ट्रेड एक्सपो में किया आमंत्रित

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री, जयपुर में इंडोनेशिया के दिल्ली स्थित दूतावास से मोहम्मद इक़बाल जामिल, ट्रेड अटैची एवं स्यारुल आलम, स्टाफ इकॉनमी इंडोनेशियन एम्बेसी राजस्थान चेंबर भवन पधारे। उनके आगमन का प्रमुख उद्देश्य ’ ट्रेड एक्सपो इंडोनेशिया 2025’ में राजस्थान चैम्बर के सदस्यों ,उद्यमियों, उद्योगपतियों और व्यापारिक संगठनों को आमंत्रित करना था।
इस अवसर पर चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने इंडोनेशियन प्रतिनिधिमंडल का अभिनंदन करते हुए अपने कहा भारत सहित राजस्थान तथा इंडोनेशिया के बीच घनिष्ठ एवं सुदृढ़ व्यापारिक संबंध रहे हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि दोनों ही देशो के लिए एक-दूसरे के साथ व्यापारिक अवसरों का विस्तार करना न केवल आर्थिक दृष्टि से लाभकारी है, अपितु सांस्कृतिक आदान-प्रदान और द्विपक्षीय समझ को भी नई दिशा देगा। 

डॉ. के एल जैन ने इंडोनेशियाई प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि राजस्थान चैम्बर इस वैश्विक व्यापार मेले में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अपने सदस्यों और सम्बद्ध औद्योगिक संगठनों को प्रेरित करेगा। उन्होने इस प्रकार के आयोजनों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार सहयोग की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम बताया और भविष्य में भी ऐसे संवादों के आयोजन हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की। डॉ. के. एल. जैन ने भारत व इंडोनेशिया की व्यापार नीतियों, वर्तमान व्यापारिक परिदृश्य और संभावित क्षेत्रों जैसे टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद, निर्माण सामग्री, पर्यटन, आयुर्वेद, एवं सूचना तकनीक में सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

 मोहम्मद इक़बाल जामिल ने 15 से 19 अक्टूबर के मध्य आयोजित होने वाले “ ट्रेड एक्सपो इंडोनेशिया 2025“ की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक्सपो इंडोनेशिया में आयोजित होने वाला एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक आयोजन है, जिसमें विभिन्न देशों से उद्योग जगत के प्रतिनिधि, निर्यातक, निवेशक एवं खरीदार भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि यह एक्सपो व्यापारिक संपर्कों को सुदृढ़ करने, द्विपक्षीय निवेश के अवसरों को पहचानने और विविध उत्पाद श्रेणियों के लिए नए बाज़ार तलाशने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है।

 उन्होंने राजस्थान के व्यापारियों से आग्रह किया कि वे इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में भाग लेकर इंडोनेशिया के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को और अधिक विस्तार दें। इस अवसर पर राजस्थान चैम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी एस भंडारी, मानद महासचिव आनंद महरवाल, बृज बिहारी शर्मा ,नरेंद्र कुमार जैन, चैम्बर के कार्यकारी निदेशक योगेश नारायण माथुर, सचिव दिनेश कानूनगो, अतिरिक्त सचिव कन्हैया लाल जांगिड़ ,सयुंक्त सचिव अमित पारीक भी मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान