गढ़वाल हितैषिणी सभा ने किया मेधावी नौनिहालों को सम्मानित

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : सामाजिक संस्था गढवाल हितैषिणी सभा ने गढवाल भवन के भागीरथी सभागार में दिल्ली एनसीआर में रह रहे गढ़वाली मूल के दसवीं व बारहवीं के 124 छात्र-छात्राओं को सभा के प्रतिष्ठित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया। जिसमें दसवीं के 67 व बारहवीं के 47 विद्यार्थी छात्र/छात्रायें शामिल रही। दसवीं में अधिकतम अंक लाने के लिए सम्मानित होने वालों में अध्ययन नेगी पुत्र संदीप नेगी (*99.4%) और वहीं बारहवीं कक्षा में कु. अनन्या खंतवाल (99%) रही।
इस बार सभा ने विशेष क्षेत्रों में सफल होने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। जिसमें पांच विद्यार्थी अभिषेक जोशी, आशुतोष प्रसाद कुकरेती, दीपांशी रावत , प्रेरणा कंडारी, श्रेष्ठा नेगी को चार्टड अकाउंटेंट बनने पर , दो विद्यार्थी कु.मैत्री नवानी व कु.स्निग्धा भट्ट को नीट की परीक्षा पास करने, आकृति, अक्षिता नेगी, अर्पिता नेगी को खेल के क्षेत्र में ,
आदित्य बिष्ट आयुष जोशी व गौरी नेगी को जेईई मेन्स पास करने के लिए अर्णव जखवाल को आईआईटी रुड़की में दाखिला के लिए, कु. *नेहा नेगी को कम्पनी सेकेट्री बनने पर कु. सोनम बिष्ट को चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में, रिया नेगी को नृत्य के क्षेत्र में, कु. गरिमा ढौंडियाल को नर्सिंग के क्षेत्र में, दिल्ली पुलिस में निरीक्षक राकेश राणा को राष्ट्रपति पदक मिलने पर सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप प्रत्येक विद्यार्थी को मैंमेटों, प्रशस्ति पत्र व नगद एक हजार रुपए दिए गये।
समारोह की मुख्य अतिथि नॉन-कॉलिजिएट महिला शिक्षा बोर्ड दिल्ली विश्वविद्यालय की निदेशक प्रोफेसर गीता भट्ट रही। प्रोफेसर गीता भट्ट ने ठेठ गढ़वाली भाषा में उपस्थित छात्र समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी तरक्की का रास्ता शिक्षा से ही निकलता है। आज एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल विपिन रावत व अब जनरल चौहान जैसे अनेकों नाम इसके उदाहरण हैं।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में उत्तरायणी व बड़थ्वाल कुटुम्ब के अध्यक्ष (आई.आर.एस.) राजकुमार बड़थ्वाल, वित्त मंत्रालय भारत सरकार में निदेशक प्रदीप पुरोहित, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के ज्वाइंट रजिस्ट्रार अनूप कुकसाल, दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रोफेसर सुरेश बंदूनी, डॉ. भगवती प्रसाद ध्यानी-प्रिंसिपल दिल्ली सरकार, निगम पार्षद बीर सिंह पवांर, निगम पार्षद यशपाल कैंतुरा, पूर्व निगम पार्षद गीता रावत, राजनेता व समाज सेवा जोत सिंह बिष्ट, 
समाज सेवी आदित्य घिल्डियाल, सभा की वर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण व कार्यकारिणी सदस्य, सभा सलाहकार मंडल के सदस्य, सभा के पूर्व पदाधिकारीगण विशेषकर पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व महासचिव महावीर सिंह राणा, सभा के आजीवन सदस्य, विभिन्न सामाजिक संगठनों में से टिहरी-उत्तरकाशी जन विकास परिषद, उदयपुर मंडल, बड़थ्वाल कुटुम्ब, उत्तैरणी के प्रतिनिधियों व मीडिया जगत ने कार्यक्रम में शिरकत की।
सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने सभा के कार्यों से जनता को अवगत कराया साथ ही जनता से सभा द्वारा स्थापित आपदा राहत कोष में दान देने की भी अपील की। समारोह का मंच संचालन सभा के महासचिव पवन कुमार मैठानी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रकांता सुंद्रियाल मांगल गुप्र के मांगलिक गीत व गणेश वंदन के साथ दीप प्रज्जवलन सभा सचिव देवेश नौटियाल के वैदिक मंत्रों से संपन्न हुआ। सभा उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह नेगी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समारोह संपन्न हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार