हाथ दूरी से मिलाना

मुहम्मद नासिर ० 
याद आती बारहा वो जिंदगी
जिस मे सच्चा हर कोई इंसान था
ना कोई धोका था दिल में
ना कोई हीजान था।

रिश्ते दारी सीधी साधी
प्यार की मोहताज थी
चाहतों की दुनिया दारी
रूहों की सरताज थी।

ऐसे भी थे लोग जिन को
फिक्र हर इंसान की थी।
दुख मे देना साथ सब का
उनकी ये पहचान थी।

कोई अपना ना पराया
ऐसा सब का साथ था
गम खुशी मे साथ देता
ऐसा सब का हाथ था।

रंग ओ मजहब और नसल का
कोई भी चक्कर ना था।
प्यार की डोरी में बंध कर
लोटता अक्सर नहीं था।

अब हवा कैसी चली है ?
खिलती कोई ना कली है।
प्यार एक धोका बना है।
अब ज़माने ने सुना है।

कहता है कोई दीवाना
" हाथ दूरी से मिलाना"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान