लंदन स्कूल ऑफ बार्बरिंग ने यू एकेडमी के साथ कोलकाता में एक ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया

० संवाददाता द्वारा ० 
कोलकाता : यूनाइटेड किंगडम की प्रोफेशनल बार्बरिंग और हेयरड्रेसिंग प्रशिक्षण संस्था, लंदन स्कूल ऑफ बार्बरिंग (एलएसबी) ने यू एकेडमी के साथ साझेदारी की घोषणा की, जिसके अंतर्गत कोलकाता में एक अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है। यह नया केंद्र रेडियंट पार्क, बेनियापुकुर, कोलकाता पर स्थित है। यह सहयोग भारत में विश्व स्तरीय ग्रूमिंग शिक्षा लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

यह साझेदारी बार्बरिंग और हेयरड्रेसिंग दोनों क्षेत्रों में मानकों को ऊंचा उठाने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें भारतीय विद्यार्थियों को विशेषज्ञों द्वारा संचालित, व्यावहारिक प्रशिक्षण और वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त योग्यताओं तक पहुंच प्रदान की जाएगी। लंदन स्कूल ऑफ बार्बरिंग को गर्व है कि वह आरक्यूएफ लेवल 2 और 3 हेयरड्रेसिंग और बार्बरिंग प्रोग्राम में योगदान दे रहा है, जहां एलएसबी के शिक्षक यू एकेडमी में ही इन-हाउस इमर्सिव और हैंड्स-ऑन सेशन्स लेंगे।

माइकल कोंटोस, क्रिएटिव डायरेक्टर, लंदन स्कूल ऑफ बार्बरिंग ने कहा, "हम केवल स्टाइल सिखाने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि प्रोफेशनल्स को तैयार करते हैं। यू एकेडमी के साथ हमारी साझेदारी भारत की अगली पीढ़ी को बार्बरिंग और हेयर ड्रेसिंग में हमारे गोल्ड-स्टैंडर्ड शिक्षा देने का मंच प्रदान करती है। हम ऐसे पेशेवरों को तैयार कर रहे हैं जो वैश्विक स्तर पर काम करने के लिए आत्मविश्वासी और सक्षम हों।

जे.जे. सावनी, क्रिएटिव डायरेक्टर, वन (ओरिजिनालिटी नेवर एंड्स) स्टूडियो और आइकॉन मैन यूके ने कहा ओरिजिनालिटी कभी खत्म नहीं होती और यही सोच हम यू एकेडमी में ला रहे हैं। यह सहयोग सिर्फ तकनीकी कौशल के बारे में नहीं है, बल्कि यह नई पीढ़ी के ऐसे कलाकारों को विकसित करने का मंच है जो सीमाओं को चुनौती दे सकें और अपनी खुद की स्टाइल को परिभाषित कर सकें। हमें भारतीय छात्रों में रचनात्मक ऊर्जा को प्रज्वलित करने और उन्हें वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त इनोवेटर्स बनाने का उत्साह है।

शाहनवाज नैयर, फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, यू एकेडमी ने कहा लंदन स्कूल ऑफ बार्बरिंग, पैट्रिक कैमरून और जे.जे. सावनी जैसे वैश्विक आइकन्स के साथ साझेदारी करना, यू एकेडमी के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। इस सहयोग से हम कोलकाता के महत्वाकांक्षी पेशेवरों को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त, गोल्ड-स्टैंडर्ड पाठ्यक्रम प्रदान कर पा रहे हैं। हम केवल एक कला नहीं सिखा रहे, हम करियर बना रहे हैं और अपने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता के लिए आवश्यक कौशल और आत्मविश्वास से लैस कर रहे हैं।

यू एकेडमी का पाठ्यक्रम केवल शुरुआती लोगों के लिए नहीं है, बल्कि उन स्थापित पेशेवरों के लिए भी है जो बदलते हुए वैश्विक ब्यूटी ट्रेंड्स के साथ अपनी जानकारी और स्किल्स को अपडेट करना चाहते हैं। यू एकेडमी में आप इंडस्ट्री के दिग्गजों से क्रैश कोर्स और मास्टर क्लासेस में भाग ले सकते हैं, जिनमें शामिल हैं: जे.जे. सावनी – लंदन स्कूल ऑफ बार्बरिंग, पैट्रिक कैमरून – एक्सेस लॉन्ग हेयर, न्यूजीलैंड, जागोरी पाल नैयर – पूर्व कैपेबिलिटी मैनेजर, वेला, जेनिस और क्वेस्टर – क्रिएटर्स क्राफ्ट्समैन, सिंगापुर।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान