मान द वेल्यु ने बच्चों को मेडिकल एवं जागरूकता शिविर और सामग्री बांटें

O आशा पटेल O 
जयपुर। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व मान द वैल्यू फाउंडेशन एवं जेएसजी स्पार्कल ग्रुप के संयुक्त प्रयास से महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगतपुरा, जयपुर में एक शिविर का आयोजन कर स्वतंत्रता का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर 500 से अधिक विद्यार्थियों को स्कूल बैग, कॉपियाँ, स्टेशनरी, डेंटल किट, फूड पैकेट्स वितरित की गईं। यह पहल न केवल विद्यार्थियों की शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए थी, बल्कि उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भी की गई।
इस शिविर में अमर जैन हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच और परामर्श दिया। बच्चों के लिए मेडिकल कार्ड वितरित किए गए, दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं और स्वास्थ्य निगरानी की व्यवस्था की गई। बालिकाओं को स्वच्छता एवं सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर विशेष सत्र किया , वहीं बालकों के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता पर जागरूकता वार्ता आयोजित हुई। साथ ही, डेंटल हेल्थ चेकअप और डेंटल केयर किट का वितरण भी किया गया। 
डॉ. मनीषा सिंह (संस्थापक, मान फाउंडेशन ) ने बताया कि “हम हर राष्ट्रीय और सामाजिक पर्व को बच्चों के साथ मनाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता के महत्व को समझाते हुए हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास के बारे में बताया गया । युवा हमारा भविष्य है, ऐसे कार्यक्रम न केवल उनकी शिक्षा में सहायक होते हैं, बल्कि उनके संपूर्ण विकास में भी योगदान देते हैं। उन्हें ज़िम्मेदार नागरिक बनाते हैं ।

 उन्होंने यह भी कहा कि मान द वैल्यू फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से सरकारी विद्यालयों में मेडिकल कैम्प, स्टेशनरी वितरण, सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। मनीषा ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि ऐसे सामाजिक प्रयासों को बढ़ावा दें और अधिक से अधिक लोगों को इसमें सहभागी बनाएँ । शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े ऐसे प्रयासों में सहयोग करें, ताकि हर बच्चा एक स्वस्थ और सशक्त भविष्य की ओर बढ़ सके।

जेएसजी स्पार्कल टीम ने बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री जुटाने में विशेष योगदान दिया, जिसमें फर्नीचर, बैग्स, नोटबुक्स, स्टेशनरी और फूड आइटम शामिल थे। विद्यालय के छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और सीखी हुई बातें अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप डॉ अशोक कुमार (Commissioner rural development, RAS) और विशिष्ट अतिथि सुधीर कुमार भटनागर (रीजनल चीफ, हुडको) के साथ साथ रविन्द्र बलाला ,

 जेएसजी स्पार्कल टीम मनीष- दीपिका , राहुल- सिद्धि, अमर जैन हॉस्पिटल से डॉ तोषी व डॉक्टर्स की टीम डॉ रामप्रसाद , समाजसेवी संवारमल ,इंदु तोमर ,कशिश , कुसुम, विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, अभिभावक, स्थानीय समाजसेवी एवं अन्य नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान