विदेशी पर्यटकों ने भी कहा : सशक्त नारी जिम्मेदारी हमारी

० आशा पटेल ० 
जयपुर,महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीणा के निर्देशन में कालिका पेट्रोलिंग टीम द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कॉल सेंटर में कार्यरत दिन-रात सेवा देने वाली बेटियों को RAJCOP एप, हेल्पलाइन्स की जानकारी दी गई तथा Self Defence के गुर सिखाए गए।
मेट्रो ट्रेन में “Walk & Talk” कार्यक्रम के माध्यम से यात्रियों को महिला सशक्तिकरण, महिला एवं बालकों से संबंधित अपराध, नवीन कानूनों के बारे में बताया गया। साथ ही, साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्पलाइन 1090 एवं 8764868200, पुलिस कंट्रोल नंबर 100/112 की जानकारी दी गई। यात्रियों को RAJCOP Citizen App डाउनलोड कर उसका उपयोग समझाया गया।
हवा महल पर आयोजित कार्यक्रम में पर्यटकों को Self Defence का लाइव डेमो दिया गया, जिसमें विदेशी पर्यटकों ने भी“सशक्त नारी जिम्मेदारी हमारी” का संदेश दिया। सिटी पार्क में महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े कानूनों, पुलिस सहायता व आत्मरक्षा के महत्व के बारे में अवगत कराया गया। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा जागरूकता और अपराध-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान