ग़ज़ल

o मुहम्मद नासिर
बैठ के तन्हाई में यूँ घर के अंदर
आंसुओं को इस तरह बर्बाद ना कर।
रख यक़ीं अल्लाह पर, उसके जहाँ में
एक बंद होने पे खुलता दुसरा दर।

मुझ को कहता डूब जाने के लिए
दिल की गहराई मे तु भी तो उतर।
है तबियत ठीक तो हमदम मेरे
आज कल आते नहीं हो क्यों नज़र?

रोना हंसना गम खुशी या दर्द हो
जिंदगी हर हाल में होगी गुज़र।
हो रहूँ बर्बाद मैं इस के लिए
तुम ने छोड़ी है कहाँ कोई कसर?

तुझ से लड़ने के लिए ए जिंदगी
कस रहा हूँ आज मैं अपनी कमर।
धोके अपने दे रहे थे रात दिन
आज नासिर को हुई इसकी खबर।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स हुए लामबंद

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार