महामना मालवीय मिशन ने जयपुर में किया "गीता ज्ञान यज्ञ प्रतियोगिता"

o आशा पटेल o 
 जयपुर | महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में एक कार्यक्रम "गीता ज्ञान यज्ञ प्रतियोगिता" का आयोजन, माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, मानसरोवर,जयपुर में सम्पन्न हुआ । मिशन के संस्थापक अध्यक्ष के.के.पाराशर ने बताया कि मिशन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति का प्रचार व प्रसार करना है। इसी के अनुरूप ये प्रतियोगिता आयोजित की गई है। हमारा प्रयास है कि प्रतिवर्ष इसको आयोजित करते रहें।
महासचिव गिरधर गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर के 38, विकास बाल निकेतन के 25 व वर्चु एन इन्गलिश मीडियम स्कूल, मानसरोवर के 29 विद्यार्थियों सहित कुल 92 बच्चों ने भाग लिया। संस्था के अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह ने सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों एवं प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को "प्रमाण पत्र" 5 सितम्बर "शिक्षक दिवस" पर आयोजित कार्यक्रम में बाँटे जाएगें। साथ ही प्रथम तीन स्थान एवं सांत्वना पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा।

संस्था के उपाध्यक्ष नीरज गौड ने विशेष रूप से माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष पूरण सिंह सोलंकी, प्रधानाचार्य ओ.पी. शर्मा व उनके सहयोगी सुनील अग्रवाल, भगवती प्रसाद, नरेश कुमार भाटी, अनिल कुमार गुप्ता, अलका शर्मा, सुमन जोशी, मंजू शर्मा को धन्यवाद किया। कोषाध्यक्ष कमल पाराशर ने विकास बाल निकेतन के प्रधानाचार्य विकास शर्मा , इन्चार्ज सुनीता पाण्डे को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। 
सचिव पुष्कर उपाध्याय ने "गीता ज्ञान परिचय संस्थान" में पधारे, बाँकावत (पूर्व आईएएस), सोडानी एवं जी.एल.अग्रवाल को कार्यक्रम में सहयोग देने के लिये धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान