विधायकों की जासूसी भाजपा का लोकतंत्र को तार-तार करने का कार्य है : डोटासरा
० संवाददाता द्वारा ०
जयपुर। प्रदेश भर में चलाए जा रहे वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत् दौसा जिले के लालसोट में जनसभा के साथ हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ हुआ। जनसभा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस सांसद, विधायक, विधायक प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पूरे राजस्थान में कांग्रेस सरकार के शासन में सुदृढ़ चिकित्सा व्यवस्था की चर्चा होती है जिसके लिए पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा साधुवाद के पात्र है, सिर्फ लालसोट ही नहीं पूरे प्रदेश में उनकी तारीफ होती है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनहित के बड़े-बड़े कार्य किए थे,
जयपुर। प्रदेश भर में चलाए जा रहे वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत् दौसा जिले के लालसोट में जनसभा के साथ हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ हुआ। जनसभा में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस सांसद, विधायक, विधायक प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पूरे राजस्थान में कांग्रेस सरकार के शासन में सुदृढ़ चिकित्सा व्यवस्था की चर्चा होती है जिसके लिए पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा साधुवाद के पात्र है, सिर्फ लालसोट ही नहीं पूरे प्रदेश में उनकी तारीफ होती है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनहित के बड़े-बड़े कार्य किए थे,
स्कूलें, पीएचसी खोली, लोगों के लिए पेंशन देने का कार्य किया, बिजली-पानी, ईआरसीपी को लेकर कांग्रेस सरकार ने खूब काम किया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के झूठ और जुमलों ने हमारी सरकार को बदनाम कर दिया और सत्ता हथिया ली। भाजपा नेताओं ने प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने के जुमले दिए।
कहीं किरोड़ीलाल को तो कहीं सी.पी. जोशी को, कहीं राजेन्द्र राठौड़, कहीं अर्जुन राम मेघवाल तो कहीं वसुन्धरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई थी लेकिन भजनलाल मुख्यमंत्री बनेंगे अगर ऐसा कह देते तो भाजपा कभी सत्ता में नहीं आती। दिल्ली से भेजी हुई भाजपा की पर्ची गूंगी और बहरी है काम नहीं कर रही है और जनता के लिए कोई निर्णय भी नहीं ले रही है। प्रदेश में स्मार्ट मीटर के नाम से किसानों को परेशान किया जा रहा है।
अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद हो गई है लेकिन कोई पूछने वाला नहीं है, गिरदावरी नहीं हो रही, प्रदेश मंें सड़के टूटी हुई है, बेरोजगार को रोजगार नहीं मिल रहा है, गरीब अपनी पेंशन मांग रहा है लेकिन कोई सुन नहीं रहा है, मुख्यमंत्री अपना उड़नखटौला लिए हवा में उड़ रहे है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि जो कांग्रेस सरकार ने पांच साल में नहीं किया वो डेढ़ साल में हमने कर दिया है, बहुत सोचने पर समझ आयी कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जितनी भी प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए लागू की थी उन्हें डेढ़ वर्ष में बंटाधार करने का काम इस सरकार ने किया है।
प्रदेश में कोई काम नहीं कर रहे केवल समाज में भाई से भाई को लड़वाने का काम भाजपा के लोग करते है, मंत्री अपने विभाग में काम नहीं करवा पा रहे है, विधायक की एसडीएम व तहसीलदार नहीं मानते है क्योंकि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने पहला चुनाव झूठे वादों के आधार पर जीता, दूसरे चुनाव में सेना के शौर्य के पीछे छिपकर बना ली और अब तीसरी बार वोट चोरी कर सरकार लूट ली। किसानों की आय दुगुनी करने का वादा किया था किन्तु किसानों को फसल खराबें का मुआवजा नहीं मिल रहा, फसल बीमा का क्लेम नहीं मिला और अब तो स्मार्ट मीटर लगाकर और बोझ बढ़ा रहे है।
सरकार को विधानसभा में जवाब देना चाहिए कि प्रदेश का किसान परेशान क्यों है और नौजवान दुःखी क्यों है और प्रदेश की माताओ-बहनों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं क्यों बढ़ गई है और प्रदेश में बजरी की चोरी क्यों हो रही है? विधानसभा में इन प्रश्नों का जवाब देने की बजाए दो कैमरें लगा कर
विधायकों की जासूसी की जा रही है कि कब कौन क्या कर रहा है, यह भाजपा का कृत्य लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा को तार-तार करने का कार्य है। देश में जब यूपीए सरकार थी तो किसानों का 72 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया गया था, प्रदेश में 14 हजार करोड़ का किसानों का ऋण पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने माफ किया था भाजपा ने किसानों को कोई राहत नहीं दी। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने 3 लाख 50 हजार नौजवानों को नौकरियां दी थी आज इस सरकार के दो साल पूर्ण होने तक कांग्रेस सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियां ही पूरी की जा रही है।
विधायकों की जासूसी की जा रही है कि कब कौन क्या कर रहा है, यह भाजपा का कृत्य लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा को तार-तार करने का कार्य है। देश में जब यूपीए सरकार थी तो किसानों का 72 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया गया था, प्रदेश में 14 हजार करोड़ का किसानों का ऋण पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने माफ किया था भाजपा ने किसानों को कोई राहत नहीं दी। कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने 3 लाख 50 हजार नौजवानों को नौकरियां दी थी आज इस सरकार के दो साल पूर्ण होने तक कांग्रेस सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियां ही पूरी की जा रही है।
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि भाजपा ने वोट चोरी कर सरकार बनायी है और अब एसआईआर ला रहे है जिसका सीधा अर्थ यह है कि जो लोग कांग्रेस को वोट देते हैं इस एसआईआर के तहत् उनके वोट काटने का काम किया जाएगा। दो तरह से वोट चोरी होती है एक ओर भाजपा अपने फर्जी वोट जोड़ती है और दूसरी ओर एसआईआर के नाम से कांग्रेस समर्थकों के वोट काटे जाते है इसीलिए संगठन को चुस्त-दुरूस्त किया है
और हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा बीएलए नियुक्त किये जा रहे है। कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आमजनता के बीच जाकर जन-जागरण अभियान चलाना पड़ेगा कि कांग्रेस और भाजपा में क्या अंतर है। देश में जब यूपीए सरकार आयी तो अनिवार्य शिक्षा के लिए शिक्षा का अधिकार कानून लागू किया गया, रोजगार का
अधिकार देने हेतु मनरेगा लागू की गई और खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू कर 1 रूपये और 2 रूपये किलों में अन्न उपलब्ध करवाने का कानून बनाया गया था ताकि कोई गरीब भूखा ना सोए उसे अनाज मिले लेकिन देश में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने नोटबंदी, गलत जीएसटी, किसानों के हितों पर विपरीत प्रभाव डालने वाले तीन काले कानून लागू किए और वोट चोरी, झूठे भाषण दिए तथा गुजरात मॉडल लागू किया जिसने राजस्थान का बंटाधार कर दिया।
अधिकार देने हेतु मनरेगा लागू की गई और खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू कर 1 रूपये और 2 रूपये किलों में अन्न उपलब्ध करवाने का कानून बनाया गया था ताकि कोई गरीब भूखा ना सोए उसे अनाज मिले लेकिन देश में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने नोटबंदी, गलत जीएसटी, किसानों के हितों पर विपरीत प्रभाव डालने वाले तीन काले कानून लागू किए और वोट चोरी, झूठे भाषण दिए तथा गुजरात मॉडल लागू किया जिसने राजस्थान का बंटाधार कर दिया।
गुजरात मॉडल का अर्थ है कि जो सबसे कमजोर हो अपने विवेक से निर्णय नहीं ले, दिल्ली की पर्ची का इंतजार करें उसी अनुसार काम करें ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री बना कर थोप दिया गया है। कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता आमजनता के बीच जाकर विश्वास दिलाएंगे कि कांग्रेस पार्टी प्रदेशवासियों के सुख, दुख में उनके साथ खड़ी है और उनकी वाजिब मांगें मनवाने के लिए हर संघर्ष करेगी। भाजपा की प्रदेश सरकार आमजनता के हितों पर लगातार कुठाराघात कर रही है
लगातार पंचायती राज और नगर निकायों के चुनाव टाले जा रहे है, कभी अक्टूबर, कभी नवम्बर, कभी दिसम्बर की घोषणा करते-करते अब जनवरी, 2026 में चुनाव करवाने की बात कह रहे है। भाजपा सरकार के शिक्षा मंत्री अपनी भाषा और वक्तव्यों से लगातार सभी प्रदेशवासियों को शर्मसार करने का कार्य कर रहे हैं चाहे किसी भी दल का व्यक्ति हो इनके बयानों से उनका सिर शर्म से झुक जाता है कि प्रदेश में शिक्षा मंत्री किस भाषा का इस्तेमाल कर रहा है।
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा नकली खाद-बीज बताकर फैक्ट्रियों पर छापे डालते रहे, खूब बयानबाजी की लेकिन जब पूछा कि कितने लोगों पर कार्यवाही की तो जानकारी मिली कि एक भी दोषी नहीं मिला। प्रदेश में बड़े व्यापक पैमाने पर बजरी चोरी हो रही है, किसानों का टैªक्टर सीज कर देते है लेकिन बीसलपुर में सैंकड़ों टैªक्टर अवैध बजरी खनन कर रहे है उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जबकि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कहते हैं कि प्रतिदिन 8 करोड़ रुपये की बजरी चोरी हो रही है।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पूरे देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकालते है समाज को जोड़ने का काम करते है, वोट चोरी के विरूद्ध यात्रा निकाल रहे है, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी दुनिया भर में भ्रमण कर रहे है कभी अमेरिका के सामने सरेंडर करते है, यह हालात भाजपा के है। प्रदेश की भाजपा सरकार निकाय और पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव जानबूझ कर टाल रही है क्योंकि यह आमजन के बीच जा नहीं सकते क्योंकि आमजनता के कल्याण के लिए कोई कार्य नहीं किया।
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पूरे देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकालते है समाज को जोड़ने का काम करते है, वोट चोरी के विरूद्ध यात्रा निकाल रहे है, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी दुनिया भर में भ्रमण कर रहे है कभी अमेरिका के सामने सरेंडर करते है, यह हालात भाजपा के है। प्रदेश की भाजपा सरकार निकाय और पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव जानबूझ कर टाल रही है क्योंकि यह आमजन के बीच जा नहीं सकते क्योंकि आमजनता के कल्याण के लिए कोई कार्य नहीं किया।
उन्होंने आह्वान किया कि आने वाले समय में अधिक से अधिक कांग्रेस के प्रत्याशी नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में जीता कर भेजे जाए। क्षेत्र के विकास के कार्य और समस्याओं के समाधान का कार्य कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया जाएगा।
टिप्पणियाँ