मॉन्डेलीज़ इंडिया और सेंट जूड्स की साझेदारी से कैंसर पीड़ित बच्चों को मिला नया सहारा

० योगेश भट्ट ० 
मुंबई : मॉन्डेलीज़ इंडिया ने सेंट जूड इंडिया चाइल्डकेयर सेंटर के साथ साझेदारी करते हुए नवी मुंबई स्थित एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रीटमेंट, रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर, टाटा मेमोरियल सेंटर में दो नए रेज़िडेंशियल यूनिट्स का उद्घाटन किया। ये यूनिट्स एक साथ 24 परिवारों को सुरक्षित और निःशुल्क आवास के साथ सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। यहां ठहरने वाले परिवारों को केवल रहने की जगह ही नहीं, बल्कि बच्चों के इलाज के दौरान पोषण, काउंसलिंग, शिक्षा और अस्पताल तक आने-जाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

हर साल देशभर से हज़ारों परिवार अपने बच्चों का कैंसर इलाज कराने के लिए मुंबई आते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित परिवारों के लिए लंबे समय तक सुरक्षित और सस्ती आवास सुविधा पाना बेहद मुश्किल होता है। इस कारण कई बार परिवार इलाज बीच में ही छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं, जबकि समय पर और पूरा इलाज मिलने पर बच्चों का कैंसर अधिकतर मामलों में ठीक किया जा सकता है। असुरक्षित और अस्वच्छ माहौल बच्चों को गंभीर संक्रमण के खतरे में भी डाल देता है।

इस अवसर पर मॉन्डेलीज़ इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट (सीजीए इंडिया और एएमईए सीजीए लीड) ओफीरा भाटिया ने कहा, “हमारा मानना है कि किसी बच्चे का इलाज सिर्फ इसलिए बीच में नहीं रुकना चाहिए क्योंकि उसके परिवार के पास सुरक्षित घर की सुविधा नहीं है। ये सेंटर सिर्फ इमारतें नहीं, बल्कि उन परिवारों के लिए जीवनरेखा हैं, जो अपने बच्चों के लिए सब कुछ छोड़कर यहां आए हैं। सेंट जूड इंडिया चाइल्डकेयर सेंटर के साथ साझेदारी के माध्यम से हम उन्हें आश्रय, पोषण और भावनात्मक सहारा देकर यह ताक़त दे रहे हैं कि वे अपने बच्चों की इस कठिन लड़ाई को अंत तक जारी रख सकें।

ये दोनों यूनिट्स सेंट जूड की अब तक की सबसे बड़ी सुविधा का हिस्सा हैं 12 मंज़िला, 234 यूनिट्स वाला कॉम्प्लेक्स, जो पूरी तरह चालू होने पर हर साल 700 से अधिक परिवारों को सहारा देगा और अगले 20 वर्षों में लगभग 34,000 परिवारों को सुरक्षित ठहरने का स्थान उपलब्ध कराएगा। मॉन्डेलीज़ इंडिया द्वारा समर्थित हर यूनिट में एक साथ 12 परिवार रह सकते हैं, यानी सालभर में 60 से अधिक परिवारों को मदद मिल पाएगी। इस पहल से परिवार अस्पताल के करीब रह सकेंगे, इलाज निर्बाध रूप से जारी रख पाएंगे और बच्चों के स्वस्थ होने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।

सेंट जूड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनिल नायर ने कहा, “गरीब परिवारों के लिए, जिन्हें अपने बच्चों के इलाज के लिए बड़े शहरों में आना पड़ता है, सेंट जूड्स सिर्फ आराम और सहारा नहीं, बल्कि उम्मीद भी देता है। यहां बच्चे गरिमा के साथ इलाज करवा पाते हैं। मॉन्डेलीज़ इंडिया के सहयोग से यह नई सुविधा हर साल सैकड़ों बच्चों और उनके परिवारों तक यह सहारा पहुंचाएगी।

 समारोह में समीर जैन, प्रेसिडेंट, मॉन्डेलीज़ इंडिया; ओफीरा भाटिया, नितिन सैनी, वीपी- मार्केटिंग, मोंडेलेज़ इंडिया; मनीषा पार्थसारथी, चेयरपर्सन, सेंट जूड्स; और अनिल नायर, सीईओ, सेंट जूड्स सहित संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान