राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्ष अमीन पठान ने कार्यभार ग्रहण किया

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर कांग्रेस के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह भदौरिया द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया तथा खेलकूद प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्ष अमीन पठान ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कार्यभार ग्रहण किया। समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस विधायक, प्रदेश पदाधिकारी व कांग्रेस नेता तथा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासन में आलाकमान के निर्देशानुसार सौभाग्य से शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ था, उस समय कांग्रेस सरकार ने प्रदेशभर के 1101 शिक्षकों का सम्मान करने का कार्य किया था किन्तु दुर्भाग्य है कि वर्तमान प्रदेश भाजपा सरकार ने पौने छः लाख के शिक्षा विभाग के कैडर में केवल 66 लोगों को सम्मानित किया है
इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती है। इन शिक्षकों की सूची में भी 10 नाम ऐसे थे जिनकी अनुशंषा आरएसएस द्वारा की गई जबकि इन लोगों ने ना तो आवेदन किया था और ना ही इनका परीक्षण नहीं हुआ और ना ही ये किसी नियम के तहत् सम्मान पाने के अधिकारी है केवल शिक्षा मंत्री की अभिशंषा पर इन्हें सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र चालू है एक विषय पर सरकार जवाब नहीं दे पा रही है प्रतिपक्ष का सामना मंत्री नहीं कर पा रहे, प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण त्राहिमाम हो रहा है,
100 से अधिक लोग मारे गए और किसानों की फसलें बर्बाद हो गई, मवेशी लाखों की संख्या में मारे गए लेकिन सरकार ना गिरदावरी की बात कर रही है और ना ही मुआवजे की बात कर रही है और जो हजारों लोग बेघर हो गए है उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है और जब इस विषय पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में लोगों की इन ज्वलंत समस्याओं को उठाया जा रहा है, 
झालावाड़ में सात बच्चें सिस्टम की लापरवाही के कारण स्कूल की छत गिरने से मारे गए इस मुद्दें को उठाया लेकिन सरकार बच्चों को श्रद्धांजलि नहीं दे रही है। लॉ एण्ड ऑर्डर के मुद्दें पर सरकार जवाब नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री थोड़ी देर के लिए विधानसभा में आकर चले जाते है किसी मुद्दें पर इन्टरवीन नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि जब एक शिक्षक यह कहे कि परीक्षा किस बात की लें बच्चों को पाठ्य पुस्तक ही उपलब्ध नहीं हुई है तो उस शिक्षक को एपीओ पर प्रताड़ित किया जा रहा है।

 प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ के हालात बने हुए है इस पर ध्यान देने की बजाय प्रदेश के मुख्यमंत्री 6-6 घण्टे तक प्रदेश की उच्च स्तरीय ब्यूरोक्रेसी से लेकर जिला कलेक्टरों को भाषण दे रहे हैं लेकिन अतिवृष्टि के मुद्दें पर कोई निर्देश नहीं दे रहे। मंत्री अपने प्रभार जिले में जाकर लोगों से बात नहीं कर रहे है स्थिति की समीक्षा नहीं हो रही है। केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा 100 से

अधिक मौतों की जानकारी दे रहे है लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से ना तो कोई जवाब आता है ना अतिवृष्टि के कारण काल के ग्रास में समाए इन लोगों के लिए संवेदना का शब्द बोल रहे है इससे बड़ा दुर्भाग्य प्रदेश का नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब संवैधानिक पद पर बैठे हुए विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं और निकम्मी सरकार को जवाबदेही से बचाने का कार्य कर रहे है ऐसे में सवाल उठता है कि आमजनता की दुःख, तकलीफों को सरकार के समक्ष रखने का कार्य कौन करेगा और लोगों की पीड़ा को दूर करने का कार्य कैसे हो पाएगा।

 डोटासरा ने कहा कि दिल्ली से आयी पर्ची का वाचन करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने जीएसटी के मुद्दें पर प्रधानमंत्री की तारीफ करने का कार्य किया लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि पिछले 11 वर्ष से जो भाजपा की केन्द्र सरकार ने देश को लूटने का कार्य किया। जीएसटी के गलत क्रियान्वयन से जो देश के उद्योग-धन्धों पर विपरीत प्रभाव पड़ा। जनता से उच्च दर पर कर वसूला गया उसका जवाब क्यों नहीं देते और अब समय आ गया कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करते नजर नहीं आ रहे।

 नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा की वोट चोरी पकड़ कर जनता के सामने उजागर कर दी जिस पर पूरा देश भाजपा के विरूद्ध उठ खड़ा हुआ तो ऊँट के मुँह में जीरा जितनी राहत केन्द्र सरकार द्वारा दी गई है जिस पर भाजपा के नेता स्वयं की पीठ थपथपा रहे है। मुख्यमंत्री राजस्थान को बताना चाहिए कि जनता और मीडिया के सवालों के जवाब किस दिन देंगे केवल पर्ची पढ़ कर चले जाते है, इस पर्ची सिस्टम ने प्रदेश के विकास को ठप्प कर दिया और प्रदेशवासी आज त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे है। उनकी दुःख, तकलीफों को पुछने वाला कोई नहीं है और सरकार जनता के काम नहीं कर रही है।

 भ्रष्टाचार चरम पर है और भाजपा के नेता अर्नगल बयानबाजी कर प्रदेश की छवि को देशभर में धूमिल करने का कार्य कर रहे है। भाजपा के नेता पहले तो कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाते थे अब सरकार के दिव्यांग कर्मचारियों को फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी पर लगना बता रहे है। जो माताएं-बहने परित्यक्ता होने के कारण नौकरी में आयी उन सभी पर भी संदेश जता रहे है,

 शिक्षकों को फर्जी बता रहे है, सभी थानेदारों को भी फर्जी बता रहे है जबकि दो वर्ष से भाजपा सत्ता में बैठी है इन्हें जांच करके अगर कोई फर्जी है तो उस पर कार्यवाही करनी चाहिए थी लेकिन जो सही व्यक्ति सरकारी सेवाओं में आये उन्हें बदनाम करने का कार्य भी भाजपा नेता कर रहे है और प्रदेश की साख को गिराने का काम भाजपा की सरकार में बैठे नेता कर रहे है। वास्तविकता तो यह है कि दिल्ली से जो आयी हुई पर्ची है वो है फर्जी और पर्ची से बने हुए वो लोग जो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहे है।

 डोटासरा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष अपनी मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं, पद के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी को निभाने में कौताही बरत रहे है। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दें पर गम्भीरतापूर्वक विचार कर रही है कि विधानसभा के आगामी बजट सत्र में क्यों नहीं विधानसभा स्पीकर के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जाये?

 क्योंकि पारदर्शिता के साथ विधानसभा नहीं चल रही और विपक्ष की आवाज को दबाने का कार्य हो रहा है तथा सत्ता पक्ष को सवालों का जवाब देने की जिम्मेदारी से बचाया जा रहा है इस पर सभी कांग्रेस के नेता गम्भीरतापूर्वक विचार-विमर्श कर निर्णय लेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान