गोदरेज एयर ने लॉन्च किया एयर प्लग किफायती इलेक्ट्रिक रूम फ्रेशनर

० संवाददाता द्वारा ०
 मुंबई : गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) के भारत के नंबर 1 फ्रेग्रेन्स ब्रांड गोदरेज एयर ने एयर केयर कैटेगरी को एक नया रूप दे रहा है। कंपनी ने अपना प्रीमियम इनोवेशन गोदरेज एयर प्लग लॉन्च किया है, जिसे भारत का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक रूम फ्रेशनर बताया जा रहा है। यह मात्र ₹2.5 प्रतिदिन की लागत पर प्रीमियम फ्रेग्रेन्स अनुभव प्रदान करता है। 

₹149 की कीमत वाला यह डिवाइस स्मार्ट हीटर टेक्नोलॉजी से लैस है, जो लगातार 60 दिनों तक सुगंध बनाए रखता है। GCPL के मल्टी-डिसिप्लिनरी इन-हाउस डिजाइन स्टूडियो डिस्को द्वारा डिजाइन किया गया एयर प्लग आधुनिक और आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध है, जो घर और ऑफिस के इंटीरियर को पूरक करता है। 

भारत का ₹3,000 करोड़ का एयर फ्रेशनर बाजार अगले पांच वर्षों में दोगुना होने की संभावना है। जहां वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक डिफ्यूज़र लोकप्रिय हैं, वहीं भारत में ऊंची कीमतों के कारण इनका उपयोग सीमित रहा है और ₹1,000 करोड़ के बाजार के साथ स्प्रे आज भी हावी हैं। गोदरेज एयर प्लग इस खाई को पाटते हुए किफायत, प्रीमियम खुशबू, लगातार डिफ्यूजन और आकर्षक डिजाइन को एक साथ लाता है, जिससे इलेक्ट्रिक रूम फ्रेशनर हर घर तक पहुंच सकें।

 शिल्पा सुरेश, हेड ऑफ मार्केटिंग – होम केयर, GCPL ने कहा, "इनोवेशन हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है और गोदरेज एयर पोर्टफोलियो इसका प्रतिबिंब है। आज उपभोक्ता घर, ऑफिस और कार में प्रीमियम फ्रेग्रेन्स अनुभव चाहते हैं। हम लगातार बेस्ट-इन-क्लास प्रोडक्ट्स पेश करते आए हैं – एयर स्प्रे से लेकर एयर मैटिक और एयर ओ तक। नया एयर प्लग स्प्रे और इलेक्ट्रिक डिफ्यूज़र के बीच की बड़ी प्राइस गैप को दूर करता है।

 जहां ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक स्प्रे डिफ्यूज़र स्टार्टर किट ₹550 से अधिक कीमत पर उपलब्ध है, वहीं एयर प्लग स्टार्टर किट मात्र ₹149 में है और 60 दिन तक चलता है – यानी 70% से अधिक लागत की बचत। यह वायलेट और रोज़ – भारत में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली दो फ्रेग्रेन्स – में उपलब्ध है। हमें विश्वास है कि एयर प्लग नए उपभोक्ता जोड़ेगा और मौजूदा स्प्रे यूज़र्स को अपग्रेड करेगा।”

एयर प्लग के डिजाइन पर, दर्शान गांधी, ग्लोबल हेड  डिजाइन, GCPL ने कहा, "गोदरेज एयर प्लग कॉम्पैक्ट और सहज फॉर्म है, बोल्ड डिजाइन और स्पष्ट उद्देश्य के साथ हर घर को आनंद देने के लिए। यह गोदरेज के इन-हाउस स्टूडियो डिस्को में डिजाइन, मॉडल और पैकेज किया गया है। इसे ताजगी, आधुनिकता और सेंसोरियल अनुभव के साथ तैयार किया गया है। इसका मिंटी शेड शांत सौम्यता को दर्शाता है। अपनी विशिष्ट सादगी के साथ, एयर प्लग भीड़ से अलग दिखता है और फॉर्म, फंक्शन व फ्रेग्रेन्स को सहजता से जोड़ता है।

स्मार्ट हीटर टेक्नोलॉजी से लैस, एयर प्लग एसेंशियल ऑयल–इन्फ्यूज्ड खुशबू के साथ लगातार 60 दिनों तक चलता है। यह दो प्रीमियम वेरिएंट्स में उपलब्ध है : वायलेट ब्लूम – लैवेंडर और पचौली की सुकून देने वाली महक, पुदीना और सीडरवुड की ताजगी के साथ; बेहतर ब्लूम और अप्रिय गंध को प्रभावी रूप से ढकता है। रोज़ ब्लॉसम – गुलाब और विभिन्न फूलों का जीवंत गुलदस्ता, जिसमें साइट्रस और लौंग की हल्की झलक शामिल है।

एयर प्लग इलेक्ट्रिक डिफ्यूज़र (रिफिल सहित) की कीमत ₹149 है, जबकि स्टैंडअलोन रिफिल ₹99 में उपलब्ध है। यह आधुनिक रिटेल, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और जनरल ट्रेड आउटलेट्स पर मिलेगा, जिससे प्रीमियम फ्रेग्रेन्स स्टाइलिश और किफायती दोनों हो जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान