सीएमए जयपुर चैप्टर में हुआ दीक्षांत समारोह का आयोजन
० आशा पटेल ०
जयपुर | द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा संस्थान परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चैप्टर की चेयरपर्सन पूर्णिमा गोयल ने सभी प्रतिभागियों का अभिवादन किया। समारोह में मुख्य अतिथि सतीश कुमार गर्ग राजस्थान प्रधान लेखा नियंत्रक (लेखा परीक्षा) ने सीएमए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर आए 144 विद्यार्थियों को एडवांस स्किल ट्रेनिंग प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।दरअसल जून 2025 में आयोजित सीएमए की परीक्षा उत्तीर्ण कर आए 144 प्रतिभागियों के लिए आयोजित एडवांस स्किल ट्रेनिंग में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा व्यवहारिक ज्ञान और उद्योगों में सीएमए की भूमिका के बारे में वास्तविक परिस्थितियों की जानकारी दी गई। साथ ही ग्रुप डिस्कशन, पीपीटी प्रेजेंटेशन और मॉक इंटरव्यू आदि प्रोग्रामों का भी आयोजन किया गया और इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को गोल्ड और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन सीएमए हरेंद्र कुमार पारीक सेक्रेटरी जयपुर चैप्टर द्वारा किया गया। समारोह में सीएमए राकेश यादव एनआईआरसी चैयरमेन,आरसीएम मेम्बर एस. एन मित्तल, चैप्टर के वाइस चेयरमैन सीएमए दीप्तांशु पारीक, ट्रेजरार सीएमए डॉ. दीपक कुमार खडेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य सीएमए संदीप चौहान, सीएमए वर्तिका ताड़ी व कोचिंग निदेशक सीएमए पी.डी. अग्रवाल उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ