शुरू होगा राजस्थान में पर्यटन ऐप दिया कुमारी ने पर्यटन क्षेत्र की कई हस्तियों का किया सम्मान
० आशा पटेल ०
जयपुर, । फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2025 की शुक्रवार को भव्य शुरुआत हुई। तीन दिवसीय इस आयोजन का पहला दिन राजस्थान की परंपरा और आधुनिकता के संगम का सजीव उदाहरण बना।
जयपुर, । फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2025 की शुक्रवार को भव्य शुरुआत हुई। तीन दिवसीय इस आयोजन का पहला दिन राजस्थान की परंपरा और आधुनिकता के संगम का सजीव उदाहरण बना।
सिटी पैलेस, जयपुर में हुए उद्घाटन समारोह में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, राजस्थान पर्यटन विभाग की कमिश्नर रुक्मणि रियाड़, एफएचटीआर प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह चंदेला, एफएचटीआर महासचिव सीए वीरेंद्र एस. शेखावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र एस. शाहपुरा सहित अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान की परंपरा, संस्कृति और मेहमान नवाज़ी हमारी असली ताक़त है। आरडीटीएम 2025 इसी पहचान को और सशक्त बनायेगा और हमें राज्य को पर्यटन जगत की अग्रिम पंक्ति में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि हमें पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान को दुनिया का नंबर वन डेस्टिनेशन बनाना है। हम जल्दी ही राजस्थान में पर्यटन ऐप शुरू करेंगे जिसकी सहायता से पर्यटकों को राजस्थान घूमना आसान हो जाएगा खासकर महिला पर्यटकों को यह पर्यटक ऐप राजस्थान घूमने के अनुभव को अच्छा और सुरक्षित बनाएगा।
उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में पर्यटक सुविधाओं का विकास कर रहें हैं। हम शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण का कार्य भी कर रहें हैं। राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर,कला, संस्कृति के संरक्षण पर हमारा विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ़ पर्यटन को बढ़ावा देने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह निवेश, रोज़गार और स्थानीय समुदायों के विकास का भी सेतु है। आरडीटीएम के ज़रिए राजस्थान वैश्विक मानचित्र पर और भी मज़बूती से उभरेगा।"
राजस्थान पर्यटन विभाग की कमिश्नर रुक्मणि रियार ने कहा: ''आरडीटीएम 2025 सिर्फ़ एक आयोजन भर नहीं है, बल्कि यह राजस्थान की बदलती हुई पर्यटन दृष्टि और संभावनाओं का प्रतिबिंब है। यहाँ प्रस्तुत हो रहे अनुभव और संवाद आने वाले समय में पर्यटन के नए मानक तय करेंगे और राजस्थान को सतत व नवाचार-प्रधान पर्यटन का आदर्श राज्य बनाएंगे।''
इस अवसर पर एफएचटीआर प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा: "आरडीटीएम 2025 ने साबित किया है कि जब परंपरा और आधुनिकता साथ आते हैं तो पर्यटन जगत को नई दिशा मिलती है। खरीदारों और विक्रेताओं के बीच हो रही सहभागिता राजस्थान के पर्यटन भविष्य की मज़बूत नींव रखेगी। इस अवसर पर पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस शृंखला में सीनियर होटलियर अजीत कुमार बंसल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया साथ ही Enduring Impact on Tourism & Administration पुरस्कार आईएएस निरंजन कुमार आर्य को प्रदान किया गया। Woman Empowerment in Hospitality & Tourism पुरस्कार आईएएस श्रीमती गायत्री राठौड़ को मिला। Legacy of Heritage & Tourism पुरस्कार सामोद होटल्स (रावल रघुवेंद्र सिंह एवं रावल यदुवेंद्र सिंह सामोद) को दिया गया।
इसके साथ ही Hall of Fame पुरस्कार इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ टूर ऑपरेटर्स के पूर्व प्रेसिडेंट राजीव मेहरा को तथा Outstanding Journalism - Wildlife & Tourism पुरस्कार सीनियर जर्नलिस्ट निर्मल तिवारी को प्रदान किया गया।
टिप्पणियाँ