कांग्रेस विधायकों की जासूसी करने के लिए विधानसभा के कैमरें मोड़ दिए जाते है

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कोटा में कांग्रेस पार्टी द्वारा जन आक्रोश रैली एवं जनसभा आयोजित हुई जिसमें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, कोटा से सांसद प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल सहित कांग्रेस विधायक,विधायक प्रत्याशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।  इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि आज कोटा में रैली में उपस्थित विशाल जनसमूह साबित कर रहा है
कि प्रदेश में कहीं सरकार नजर नहीं आ रही और केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के विरूद्ध जन आक्रोश व्याप्त है। सरकार का कार्यकाल मात्र दो वर्ष का बीता है लेकिन इतने कम समय में पूरे प्रदेश में सरकार के विरूद्ध जन आक्रोश नजर आता है ऐसा प्रदेश में पहली बार देखा गया है। प्रदेश में किसान परेशान है, अतिवृष्टि से 90 प्रतिशत तक फसलें खराब हो गई है, लोग बेघर हो गए है, मवेशी मारे गए, सड़कें बदहाल हो गई, किसान से राम रूठ गया ऐसे में राज से आशा थी,
लेकिन दुर्भाग्य है कि यह राज निकम्मा साबित हुआ इसलिए कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल के कहने पर उनके द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली में भाग लेने के लिए दूर-दूर से लोग आये हैं और वे स्वयं जन आक्रोश रैली में सरकार के विरूद्ध भाग लेने के लिए पहुंचे है। कांग्रेस पार्टी और समस्त नेता एवं कार्यकर्ता पीड़ित किसान और लोगों के दुख, दर्द में शामिल होकर उनके आंसू पोंछने का काम कर रहे है। आज सरकार में शामिल मंत्री और नेता आंख मूंद कर घर बैठे है, 

ऐसा लगता है कि उनकी हैसियत नहीं है कि आम आदमी के लिए जिले के कलेक्टर को फोन कर सके कि लोगों की अमूक स्थान पर फसल की गिरदावरी करवायी जावें अथवा पीड़ित को मुआवजा मिले। दो माह से अधिक समय से कोटा, झालावाड़, बून्दी सहित प्रदेश के आधे से अधिक जिले अतिवृष्टि के कारण जलमग्न हो गए। बाढ़ से किसान और लोग पीड़ित हो गए, जनता का हाहाकार मच गया लेकिन प्रदेश भाजपा सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंगी।

कांग्रेस पार्टी लगातार विभिन्न माध्यम से सरकार से अतिवृष्टि से पीड़ित लोगों से राहत दिलवाने की मांग करती रही किन्तु सरकार ने अनदेखी की और हद हो गई जब अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में सैंकड़ों मौतें हो गई, जान-माल का भारी नुकसान हो गया किन्तु मुख्यमंत्री 8 घण्टे तक नौकरशाहों की बैठक लेते रहे और उसमें अपने परिवार के किस्से सुनाते रहे लेकिन अतिवृष्टि से पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए ना तो कोई निर्देश लिए गए और ना ही कोई योजना बनायी गयी। 

झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 6 बच्चें मारे गए लेकिन मुख्यमंत्री महोदय को उन बच्चों के परिजनों से मिलकर हाल पूछने की फुर्सत नहीं मिली। ऑपरेशन सिन्दूर में झुंझुनूं का जवान सुरेन्द्र मोगा शहीद हो गया लेकिन मुख्यमंत्री के पास उसको श्रद्धांजलि देने की फुर्सत नहीं है। मुख्यमंत्री सरकारी उड़नखटोले में बैठ कर जगह-जगह यात्राएं कर रहे है, संघ प्रमुख के ढोक लगाने जा रहे है, कोटा सांसद जो लोकसभा अध्यक्ष के पास पहुंच जाते है लेकिन जनता के बीच आने की फुर्सत नहीं है 

और यदि लोकसभा अध्यक्ष ही जनता के हित में सोचते तो आज कोटा की सड़कें इतनी बदहाल नहीं होती। प्रदेशभर में सड़कें टूटी हुई है, किसानों की गिरदावरी हो नहीं रही, बच्चें एक माह से स्कूल नहीं जा पा रहे, पंचायती राज और नगर निकायों के चुनाव नहीं हो पा रहे है, कांग्रेस के नगर निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के कहने से सरकार की कोई विकास कार्य सेंक्शन नहीं कर रही है। चुने हुए जनप्रतिनिधियों को दरकिनार कर दलालों के माध्यम से सरकार सेंक्शन जारी कर रही है,

 यह अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष और लोकसभा अध्यक्ष का पद की एक गरिमा होती है जिसके तहत् निष्पक्षता के साथ सभी पक्षों को सुना जाता है लेकिन दिल्ली की संसद में प्रधानमंत्री  मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर तथा राजस्थान विधानसभा में पर्ची के आधार पर नेता प्रतिपक्ष जनता की आवाज उठाते है तो पूरा सत्ता पक्ष इनकी आवाज दबाने में लग जाता है।

 विधानसभा में जब कांग्रेस के विधायक पूछते है कि किसानों को मुआवजा कब मिलेगा, अपराधियों पर अंकुश लगा कर कानून व्यवस्था कब सुधरेगी, प्रदेश में पंचायती राज और नगर निकायों के चुनाव कब हांेगे तो इन प्रश्नों के उत्तर तो भाजपा की सरकार की ओर से आते नहीं लेकिन कांग्रेस विधायकों की जासूसी करने के लिए विधानसभा के कैमरें मोड़ दिए जाते है। उन्होंने कहा कि सरकार कान खोल कर सुन लें, कांग्रेस के विधायकों को भी जनता ने ही चुन कर भेजा है नाक में नकेल डालकर जनता के काम करवाएंगे।

 डोटासरा ने कहा कि आज रैली में उमड़ा जनसमूह दर्शाता है कि जनता का समर्थन तो श्री प्रहलाद गुंजल के पास है और यह लोकसभा सीट भाजपा ने वोट चोरी के माध्यम से जीती है। कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की सरकार वोट चोरी से बनी है लेकिन वोट चोरों को बेनकाब किया जाएगा। भाजपा ने देश में पहला चुनाव झुठे वादों और जुमलों से लड़ा, लोगों को भ्रमित कर सरकार बनायी, दूसरे चुनाव में सेना के शौर्य के पीछे छुपकर चुनाव जीता और तीसरी बार जनता के वोट से नहीं वोट चोरी से जीता है।

 भाजपा की वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी उठ खड़े हुए है और देशभर में अभियान चल रहा है इसलिए सभी कांग्रेस नेताओं को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर किसान, गरीब, युवा, महिलाओं के स्वाभिमान के लिए उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुटता के साथ भाजपा की ईंट से ईंट बजाने के लिए कमर कसनी होगी। कांग्रेस नेताओं को जनकांक्षाओं के अनुरूप आम आदमी की दुख, तकलीफों में भागीदार बनना होगा 

तब ही भाजपा के कुशासन से देश और प्रदेश में मुक्ति मिलेगी और राहुल गांधी के नेतृत्व में देश की सरकार कांग्रेस बनाएगी। उन्होंने प्रश्न किया कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जो नकली खाद बीज को लेकर छापे डाले उनके खिलाफ क्या कार्यवाही हो रही है और नकली खाद बीज से जिन किसानों का नुकसान हो गया उन किसानों को क्या मुआवजा मिलेगा? सरकार को बताना चाहिए जो अतिवृष्टि के कारण 200 लोग मर गए उनको भी क्या मुआवजा मिलेगा ?

 किसान की सोयाबीन, मोठ, ज्वार, ग्वार, बाजरे की फसल बर्बाद हो गई उसका क्या मुआवजा दिया जाएगा, यह सरकार को जवाब देना चाहिए। कोटा से सरकार के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी ने हुंकार भरी है यह शुरूआत है। जब तक किसान को खराब फसलों का मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान