एयू जयपुर साइक्लोथॉन बना फिटनेस का उत्सव उमड़े जयपुर के फिटनेस प्रेमी
जयपुर । विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आयोजित एयू जयपुर साइक्लोथॉन के सातवें संस्करण में फिटनेस और स्वास्थ्य का उत्सव मनाया। जयपुर रनर्स क्लब एवं संस्कृति युवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और इटरनल हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित आयोजन में देशभर से हजारों साइकिल चालक और धावकों ने हिस्सा लिया। साइक्लोथॉन में प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गों 100 किमी, 50 किमी, 25 किमी, 10 किमी और 5 किमी की साइकिल राइड तथा 5 किमी की दौड़ में भाग लिया और जयपुर की सड़कों पर स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला सुरक्षा का संदेश दिया।
मनीष गुप्ता (चेयरमेन, आई एन ए सोलर) ने कहा कि हजारों प्रतिभागियों की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि फिटनेस अब जयपुर की जीवनशैली बन रही है। यह आयोजन जयपुर को स्वस्थ, सुरक्षित और सक्रिय शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सुधीर जैन, इवेंट कमेटी चेयरमेन और एडवोकेट कमलेश शर्मा, को चेयरमेन ने कहा कि इस आयोजन ने साबित कर दिया कि खेल और फिटनेस सिर्फ व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता और समुदाय को जोड़ने का माध्यम भी हैं।
एयू जयपुर साइक्लोथॉन के सीईओ एवं जयपुर रनर्स क्लब के सह-संस्थापक मुकेश मिश्रा और सुधीर जैन गोधा ने बताया की फ्लैग-ऑफ में पंडित सुरेश मिश्रा (अध्यक्ष, संस्कृति युवा संस्था), विनय वैश (हेड इंटरनल ऑडिट , एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक), नीरज के पवन, आईएएस (सचिव, खेल विभाग, राजस्थान सरकार), शैलेन्द्र शर्मा (आयकर आयुक्त), पुनीत कर्णावट (उप महापौर जयपुर नगर निगम ग्रेटर ), मनीष गुप्ता (चेयरमेन, आई एन ए सोलर) ,
पियूष सोनकर (प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स ), शैलेन्द्र शर्मा (कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स) , अनिल भारद्वाज (कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स) गिरीश अग्रवाल (सीनियर वाईस प्रेसिडेंट , एन ए वी इंडिया), डॉ. संजीव शर्मा (चेयरमैन – इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, इटरनल हॉस्पिटल) . प्रवीण तिजारिया ( अध्यक्ष जयपुर रनर्स क्लब ) शामिल रहे । शैलेन्द्र शर्मा (कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स) ने स्वच्छता की शपथ दिलायी।
पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि एयू जयपुर साइक्लोथॉन फिटनेस को बढ़ावा देने के साथ, समाज को स्वच्छता, सुरक्षा और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देने वाला आयोजन है। विनय वैश ने कहा कि एयू बैंक सदैव ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को बेहतर स्वास्थ्य और फिटनेस की दिशा में प्रेरित करने के लिए तत्पर रहता है। डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि हृदय स्वास्थ्य केवल डॉक्टरों की ज़िम्मेदारी नहीं है, बल्कि पूरे समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन जैसे आयोजन न केवल फिटनेस की आदत डालते हैं बल्कि लोगों को यह संदेश भी देते हैं कि सक्रिय जीवनशैली ही स्वस्थ हृदय की कुंजी है। नीरज के पवन, आईएएस (सचिव, खेल विभाग, राजस्थान सरकार ) ने कहा कि देशभर से आए प्रतिभागियों ने यह साबित किया कि स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती, स्वच्छता और सुरक्षा ही जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है।
मनीष गुप्ता (चेयरमेन, आई एन ए सोलर) ने कहा कि हजारों प्रतिभागियों की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि फिटनेस अब जयपुर की जीवनशैली बन रही है। यह आयोजन जयपुर को स्वस्थ, सुरक्षित और सक्रिय शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सुधीर जैन, इवेंट कमेटी चेयरमेन और एडवोकेट कमलेश शर्मा, को चेयरमेन ने कहा कि इस आयोजन ने साबित कर दिया कि खेल और फिटनेस सिर्फ व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता और समुदाय को जोड़ने का माध्यम भी हैं।
टिप्पणियाँ