नीलांबरी फाउंडेशन द्वारा मुंबई में कवयित्री समागम

० योगेश भट्ट ० 
 मुंबई यूनिवर्सिटी के शंकरराव चव्हाण शिक्षण-प्रशिक्षण अकादमी भवन, सांताक्रुज,कलीना में कवयित्री सम्मेलन किया गया जिसमें देश की कवयित्रियों ने हिस्सा लिया एटा लखनऊ से आईं मुख्य अतिथि डॉ शैलजा दूबे ने अपनी प्रस्तुति से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया तथा सभी कवयित्रियों ने भावपूर्ण रचनाएं सुनाईं  रचना पाठ करने वालों में रोमा झा तथा
डॉ सुषमा शुक्ला की नई कलम ने प्रभावी रचना सुनाई। प्रसिद्ध कवयित्री तथा संस्कृत की शिक्षिका प्रमिला शर्मा को नीलांबरी फाउंडेशन का उपाध्यक्ष घोषित किया गया इसी क्रम में डाॅ प्रमोद पल्लवित द्वारा डॉ नीलिमा पाण्डेय को राष्ट्रीय लाल साहित्य साधना मंच का महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया,उपस्थित लोग में मुख्य रूप से थे सिने कलाकार, कवयित्री, उद्घोषिका श्रुति भट्टाचार्य,अलका पाण्डेय,रेखा किंगर, अलका पाण्डेय, प्रोमिला शुक्ला, पल्लवी रानी,
 लक्ष्मी यादव,उषा मधु लक्ष्मी गुप्ता,सुषमा तिवारी,उषा साहू, मनीषा श्रेयसी, अर्चना वर्मा सिंह,किरण मिश्रा, कविता पटेल, शशिकला पटेल, विद्या शर्मा, नताशा गिरी, वैष्णवी तिवारी,कृतायन पाण्डेय डॉ कृपाशंकर मिश्रा, डॉ प्रमोद पल्लवित, शिवदत्त शर्मा 'अक्स', दिनेश कुमार पटेल। संचालक डॉ नीलिमा पाण्डेय ने किया तथा आभार कार्यक्रम के लक्ष्मीकांत कमल नयन ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स हुए लामबंद

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार