प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए जा रहे बीएलए के कार्य की समीक्षा

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा एआईसीसी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए जा रहे बीएलए के कार्य की समीक्षा की तथा जिन विधानसभा क्षेत्रों में बीएलए नियुक्ति शेष है उन विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, विधायक प्रत्याशी तथा विधानसभा प्रभारियों से प्रगति का फीडबैक लेकर अगले सात दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी सचिव व राजस्थान सह प्रभारी चिरंजीव राव, ऋत्विक मकवाना भी शामिल रहे।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्तियां की जा रही है और इस कार्यक्रम में अब तक भारतीय जनता पार्टी से अधिक बीएलए कांग्रेस द्वारा प्रदेश में बनाए जा चुके है तथा शेष रहे विधानसभा क्षेत्रों में अगले 7 दिवस में बीएलए की नियुक्तियां पूर्ण कर ली जाएगी एवं समस्त 52000 बूथों पर कांग्रेस पार्टी के बीएलए की नियुक्ति पूर्ण हो जाएगी।

 उन्होंने कहा कि वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा जिला एवं विधानसभा क्षेत्र स्तर पर अभियान प्रभारी नियुक्त किए है। 13 सितम्बर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय इन्दिरा गांधी भवन में कांग्रेस के अभियान वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की तैयारियों के लिए प्रदेश कांग्रेस के जिला प्रभारियों, जिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं अभियान की सफलता को सुनिश्चित करने हेतु नियुक्त अभियान प्रभारियों की बैठक ली जाएगी

 जिसमें जिले स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाकर हस्ताक्षर अभियान के लिए तयशुदा फार्मेट प्रभारियों को दिए जाएंगे। इसके पश्चात् ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मण्डल/नगर कांग्रेस कमेटी एवं बूथ स्तर पर हस्ताक्षर अभियान हेतु विधानसभा प्रभारियों की बैठक ली जाएगी। बैठक में प्रभारियों को सम्पूर्ण विधानसभा के ब्लॉक, 

मण्डल, नगर, बूथ स्तर के पदाधिकारियों की सूची सहित दिशा-निर्देशिका एवं दस्तावेज प्रदान कर अभियान के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए जाएंगे। अभियान के प्रथम चरण में राजस्थान में कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे, उसके पश्चात् घर-घर जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन के हस्ताक्षर ज्ञापन पर प्राप्त करेंगे जो कि राष्ट्रपति एवं चुनाव आयोग को दिया जाएगा। डोटासरा ने कहा कि जिस प्रकार संगठन सृजन अभियान के तहत् राजस्थान पूरे देशभर में अव्वल रहा है उसी प्रकार वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत् राजस्थान देश में सबसे आगे रहेगा।

 डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में जिन स्थानों पर सम्पूर्ण निकाय का ब्लॉक अध्यक्ष नहीं है वहां नगर कांग्रेस कमेटी गठित की जा रही है तथा जब नगर निकायों के परिसीमन का गजट नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा उसके सात दिवस में वार्ड कमेटियां गठित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर की कार्यवाही प्रारम्भ की गई है उसके लिए जल्द ही कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए ट्रेनिंग कैम्प आयोजित करेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान