स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में ‘देवी चौधरानी’ फिल्म का हुआ प्रमोशन

० संवाददाता द्वारा ० 
कोलकाता : स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय का मुक्तमंच हाल ही में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के क्लासिक उपन्यास पर आधारित फिल्म “देवी चौधरानी” का प्रमोशन किया गया । ‘बंगाल की बैंडिट क्वीन’ के नाम से प्रसिद्ध ऐतिहासिक किरदार पर बनी इस फिल्म के प्रमोशन के अवसर पर अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी और अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शुभ्रजीत मित्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर कई दिनों से विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल था। नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से लेकर वरिष्ठ छात्रों तक सभी इस आयोजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अंततः हज़ारों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम एक भव्य रूप ले सका।
कार्यक्रम के दौरान प्रोसेनजीत चटर्जी और श्राबंती चटर्जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “देवी चौधरानी” केवल एक फिल्म नहीं है, बल्कि बंगाल के भूले-बिसरे इतिहास को जीवंत रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि इस ऐतिहासिक कृति को अवश्य देखें। उनकी उपस्थिति से पूरे परिसर में विश्वविद्यालय मार्गों पर सितारों की एक झलक पाने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
विश्वविद्यालय की ओर से इस अवसर पर उपस्थित थे कुलपति प्रो. सुब्रत कुमार दे, सीओओ सौरव अधिकारी, रजिस्ट्रार पिनाक पानी नाथ, संगीत क्लब की मेंटर एवं प्रसिद्ध गायिका शाहाना बक्शी, संगीत क्लब की अतिथि प्राध्यापिका सौमी भट्टाचार्य, डीन निमाई चंद्र साहा, उप-रजिस्ट्रार तन्मय मजूमदार, सहायक रजिस्ट्रार अभिषेक धर और शुभम भट्टाचार्य, तथा डेप्युटी कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन सौरव साहा सहित अन्य गणमान्य सदस्य।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स हुए लामबंद

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार