खेजड़ली में पेड़ों की रक्षार्थ प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में विश्नोइयों का महाकुम्भ

० आशा पटेल ० 
खेजडली /  जोधपुर। खेजड़ली में पेड़ों की रक्षार्थ प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में विश्नोइयों का एक विशाल महाकुम्भ का आयोजन किया गया | दरअसल पेड़ों की रक्षार्थ 295 साल पहले जोधपुर से 28 किमी दूर खेजड़ली में प्राणोत्सर्ग करने वाले 363 शहीदों की स्मृति में विश्नोई समाज द्वारा एक महाकुम्भ का आयोजन किया गया। इस महाकुम्भ में देश भर से आए विश्नोई समाज के लोगों एवं पर्यावरण प्रेमियों ने 363 लोगों की याद में बने शहीदी स्मारक पर शीश नवाया व पर्यावरण संरक्षण के लिए श्रद्धा पूर्वक हवन में आहुतियां अर्पित की ।
खेजडली शहीदी राष्ट्रीय पर्यावरण संस्था के अध्यक्ष मलखान सिंह बिश्नोई ने बताया कि विश्नोई धर्मगुरुओं के सानिध्य में गुरु जम्भेश्वर की 120 शब्द की वाणी व वैदिक मंत्रोच्चार से हवन के बाद शहीदी स्थल पर ध्वजारोहण कर मेले की शुरुआत की गई। यहां पर्यावरण रक्षार्थ विष्णु हवन कुंड में आहुतियां व परिक्रमा कर अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
खेजड़ली परिसर में नवनिर्मित जम्भेश्वर मंदिर में पर्यावरण प्रेमियों ने परिक्रमा देकर गुरु जम्भेश्वर के बताए मार्ग व 29 नियमों की आचार संहिता पर चलने का संकल्प मेले में देशभर से समाज के श्रद्धालुओं के साथ केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी, संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसंवतसिंह विश्नोई सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए। 
खेजड़ली स्मारक स्थल परिसर में हर वर्ष की भांति विश्नोई टाईगर्स वन्य एवं संस्था विश्नोई टाईगर फोर्स द्वारा 363 शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर के मंच पर सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। मेले में दूर-दूर से पर्यावरणविद् सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और शहीदों के स्मारक पर सामुहिक पर्यावरण यज्ञ में श्रद्धा पूर्वक आहुति अर्पित की और श्रद्धांजलि दी गई ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान