IIGJ जयपुर में वार्षिक क्राफ्ट मेला “अलंकार 2025” का आगाज

० आशा पटेल ० 
जयपुर | सीतापुरा में जेम एंड ज्वेलरी जोन स्थित IIGJ जयपुर केम्पस में वार्षिक क्राफ्ट मेला “अलंकार 2025” का हुआ आगाज |  
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जेम्स एंड ज्वैलरी (IIGJ), जयपुर ने अपने वार्षिक क्राफ्ट मेला “अलंकार 2025” के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया । यह तीन दिवसीय आयोजन 25 से 27 सितम्बर तक चलेगा, जिसमें भारतीय आभूषण शिल्प की विविध परंपराओं का प्रदर्शन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रिशभ मंडल (IAS), आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग तथा प्रबंध निदेशक, RSLDC ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत उपाध्यक्ष  संजय काला, योगेन्द्र गर्ग (रीजनल चेयरमैन, GJEPC), बोर्ड सदस्य डी.पी. खंडेलवाल, सखिल धड्डा, नीरज लूनावत, सचिव, ज्वैलरी एसोसिएशन जयपुर, नितिन खंडेलवाल (क्षेत्रीय निदेशक, GJEPC), संस्थान के कुलसचिव दिव्यांशु अग्रवाल, प्राचार्य अनीश कपिल, संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने किया।
मुख्य अतिथि रिशभ मंडल, IAS ने “अलंकार क्राफ्ट मेला” को देख बेहद प्रसन्नता जाहिर की | उन्होंने इस आयोजन को देख कहा की यह ज्वेलरी ट्रेड के लिए बेहद जरुरी पहल है | आपका संसथान ज्वेलरी ट्रेड के लिए योग्य आर्टीजन तैयार कर रहा है इसे देख कर प्रसन्नता हुई | उन्होंने IIGJ द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की तथा राजस्थान सरकार की ओर से IIGJ के कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया।
 अलंकार 2025 " मेले में देशभर से आए कारीगरों द्वारा पारंपरिक कलाओं का जीवंत प्रदर्शन किया जा रहा है, जिनमें प्रमुख आकर्षण हैं : लाख ज्वेलरी – गुलरुख सुल्ताना \ पच्चीकम ज्वेलरी – फिरोज़ एवं जबा खान \ रत्न नक्काशी – अमृत सिरोहिया \ बी ड ज्वेलरी – महेंद्र सोनी\पटवा कला – कैलाश टेरेकोटा ज्वेलरी – लोकेश बसवा आदि सभी आर्टीजन मेले में अपनी कला का लाइव डेमोस्ट्रेशन कर रहे हैं | साथ ही मेले में IIGJ के विद्यार्थियों द्वारा बीड, मैक्रेमे, क्ले, रेज़िन, क्रोशे और वायर ज्वेलरी पर कार्यशालाएँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें आगंतुकों को आभूषण निर्माण की तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हो रहा है।
आगंतुकों ने बताया कि “अलंकार " केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ छात्र पारंपरि कारीगरों से सीधे सीखकर भारतीय शिल्प धरोहर से जुड़ते हैं। यह आयोजन कला प्रेमियों, डिजाइन विद्यार्थियों और शिल्पकारों के लिए सीखने एवं अनुभव का अनूठा अवसर प्रदान करता है। 

मेले के पहले दिन जयपुर के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 300 विद्यार्थियों ने अनेक कार्यशालाओं में सक्रिय भागीदारी की। अलंकार क्राफ्ट की मीडिया प्रभारी मधु शर्मा ने बताया कि मेले में पहले दिन जयपुर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया और हस्त कला के प्रशिक्षण में रुचि दिखाई। उन्होंने बताया कि मेले के अंतिम दिन 27 सितंबर को गरबे का शानदार आयोजन भी किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान