RKS अकादमी द्वारा डांडिया उत्सव मनाया
० आशा पटेल ०
जयपुर : सर्व समाज सेवी एव मीडिया प्रभारी पीयूष बच्चानी ने बताया मॉडल टाऊन मालवीय नगर में स्थित निशांत गार्डन पर भूमिका गुरनानी और वर्षा केसवानी की तरफ से डांडिया उत्सव की नीव रखी गई।'अंबे तू है जगदंबे' आरती के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। लोगों ने गरबा की ताल पर कदम से कदम थिरकाए। डांडिया के इस उत्सव को भक्ति और फैशन दोनों का रूप दिया गया । इसमें बेस्ट गरबा क्वीन , बेस्ट गरबा ब्यूटी क्वीन, बेस्ट गरबा ड्रेस और भी कई सारे लकी ड्रा निकाले गए
जयपुर : सर्व समाज सेवी एव मीडिया प्रभारी पीयूष बच्चानी ने बताया मॉडल टाऊन मालवीय नगर में स्थित निशांत गार्डन पर भूमिका गुरनानी और वर्षा केसवानी की तरफ से डांडिया उत्सव की नीव रखी गई।'अंबे तू है जगदंबे' आरती के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। लोगों ने गरबा की ताल पर कदम से कदम थिरकाए। डांडिया के इस उत्सव को भक्ति और फैशन दोनों का रूप दिया गया । इसमें बेस्ट गरबा क्वीन , बेस्ट गरबा ब्यूटी क्वीन, बेस्ट गरबा ड्रेस और भी कई सारे लकी ड्रा निकाले गए
साथ ही फैशन शो भी किया गया मुख्य अतिथि के रूप में जे के मोदियानी, दयाल दास गुरनानी एवं निर्णायक मंडल में कमला मोदियानी, सीमा गुरनानी ,सरिता अलवानी को बुलाया गया। एकेडमी की तरफ से 20 दिन तक गरबा की क्लास दी गई और करीब 300 लोग इस भव्य गरबा का हिस्सा बने, साथ ही आए सेंकड़ों लोगों ने अनेकों खाने पीने के व्यंजनो का लुत्फ उठाया.
टिप्पणियाँ