होंडा ने जापान मोबिलिटी शो 2025 में नए एसयूवी मॉडल होंडा 0 α के प्रोटोटाईप का वर्ल्ड प्रीमियर किया

० योगेश भट्ट ० 
टोक्यो, जापान, होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड ने जापान मोबिलिटी शो 2025 में अगली जनरेशन के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), होंडा 0 α (एल्फा) के प्रोटोटाईप का वर्ल्ड प्रीमियर किया। इस शो के दौरान यह प्रोटोटाईप मॉडल होंडा बूथ में डिस्प्ले में रखा रहेगा। आम जनता 31 अक्टूबर से 9 नवंबर, 2025 तक इसे देख सकेगी। 

होंडा 0 α एक ऐसी एसयूवी के रूप में विकसित की गई है, जो शहरी और प्राकृतिक वातावरण सहित हर परिस्थिति में लोगों को बेहतरीन सेवा देगी। इस साल जनवरी में सीईएस 2025 में पेश की गई होंडा 0 सलून और होंडा 0 एसयूवी के बाद होंडा 0 α पूरी दुनिया में होंडा 0 सीरीज़ का ‘‘गेटवे मॉडल’’ होगा। इसमें रिफाईंड डिज़ाईन के साथ विशाल केबिन भी है, जो सवारियों को सर्वाधिक आराम प्रदान करता है।

इसका विकास ऐसी टेक्नोलॉजी के साथ किया गया है, जिसमें होंडा 0 सीरीज़ का विकास का सिद्धांत, ‘‘थिन, लाईट, एंड वाईज़’’ (पतला, हल्का और बुद्धिमान) शामिल है। होंडा 0 α का प्रोडक्शन मॉडल 2027 से पूरी दुनिया, खासकर जापान और भारत में बिकना शुरू होगा। थिन’’ के सिद्धांत पर निर्मित पैकेजिंग डिज़ाईन के साथ इसमें ग्राउंड क्लियरेंस में कोई कमी लाए बिना लो वैहिकल हाईट प्राप्त की गई है, जिससे एक थिन केबिन का निर्माण हुआ है, 

ताकि सवारियों को केबिन में विशाल और आरामदायक स्पेस प्राप्त हो सके। इसका चौड़ा स्टांस एसयूवी की स्थिरता और डायनामिक गुणों का प्रदर्शन करता है। वहीं, इसके एक्सटीरियर डिज़ाईन में होंडा 0 सीरीज़ के अनुरूप एसयूवी के ओरिजिनल अनुपात में स्लीक और सॉफिस्टिकेटेड बॉडी डिज़ाईन दिया गया है। वाहन के फ्रंट और रियर एंड पर स्क्रीन एरिया दिए गए हैं। फ्रंट में स्क्रीन एरिया में हेड लाईट, चार्जिंग लिड और इलुमिनेटेड प्रतीक आदि कंपोनेंट्स को पारंपरिक रूप से पृथक किया गया है।

 रियर में यू-आकार की लाईटिंग दी गई है, जिसमें टेल लैंप, बैकअप लैंप और टर्न सिग्नल लैंप शामिल हैं। यह रियर स्क्रीन एरिया के कॉन्टूर्स को उभार देते हैं, जिससे ऐसा डिज़ाईन प्राप्त होता है, जो दिखने और फंक्शन के मामले में बहुत रिफाईंड है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स हुए लामबंद

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार