किराना किंग कनेक्ट 2025 : जयपुर में 500 रिटेलर्स और एफएमसीजी एक साथ

० आशा पटेल ० 
जयपुर, किराना किंग ने जयपुर में अपना एक सालाना कार्यक्रम "किराना किंग कनेक्ट 2025" आयोजित किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान से 500 से ज्यादा किराना दुकानदार, फूड बनाने वाली कंपनियां और अन्य लोग शामिल हुए। भारत में ब्रांडेड पैकेज्ड फूड स्टेपल्स का भविष्य " थीम पर आधारित यह आयोजन एक मजबूत मंच साबित हुआ। इस मंच पर बदलते उपभोक्ता रुझानों, किराना दुकानदारों और निर्माताओं की चुनौतियों, सभी हितधारकों के लिए अवसरों और भारतीय किराना बाजार में फूड स्टेपल्स की भूमिका पर खुलकर चर्चा हुई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनुप कुमार खंडेलवाल , एमडी और सीईओ, किराना किंग ने कहा: "भारतीय फूड स्टेपल्स बाजार एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। ग्राहक अब भरोसेमंद, अच्छी क्वालिटी और सही दाम वाली चीजें चाहते हैं। ब्रांडेड पैकेज्ड स्टेपल्स इसी जरूरत को पूरा कर रहे हैं। किराना किंग का लक्ष्य है ऐसा सिस्टम बनाना जहां किसान, निर्माता, दुकानदार और ग्राहक सब साथ मिलकर आगे बढ़ें।
कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि किराना किंग कनेक्ट 2025 ने भविष्य की सोच वाली चर्चा और नेटवर्किंग का शानदार मंच दिया। इसने उद्योग की असली समस्याओं को सामने लाया और आगे बढ़ने के नए रास्ते भी दिखाए। 500 से ज्यादा लोगों की जोशीली भागीदारी ने साबित किया कि राजस्थान में ब्रांडेड पैकेज्ड फूड स्टेपल्स के क्षेत्र में किराना किंग सच्चा लीडर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान