स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी का उद्घाटन जेकेके में छाई रही 70 महिला उद्यमी

० आशा पटेल ० 
जयपुर | लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा जवाहर कला केंद्र, जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय "स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी" का उद्घाटन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
 उपमुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए महिला उद्यमियों के उत्पादों की सराहना की और कहा कि “यह प्रदर्शनी राजस्थान की हस्तशिल्प परंपरा और कौशल को उजागर करने वाला एक अनूठा प्रयास है।
प्रदेश सरकार, जवाहर कला केंद्र परिसर में स्थित ‘ शिल्प ग्राम’ में एक स्थायी प्रदर्शनी गैलरी स्थापित करने पर विचार कर रही है। इस दिशा में लघु उद्योग भारती एक महत्वपूर्ण सहयोगी सिद्ध हो सकती है। इस प्रदर्शनी में 70 से अधिक महिला उद्यमियों ने अपने उत्पादों का प्रथम बार प्रदर्शन किया । केंद्रीय इकाई की उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष पुरोहित ने सभी आंगुतको का स्वागत करते कहा कि यह प्रदर्शनी महिला इकाइयों द्वारा प्रतिवर्ष .किए जाने वाली प्रदर्शिनीयों की श्रृंखला में नई कड़ी है ।
लघु उद्योग भारती जगतपुरा इकाई की अध्यक्षा श्रीमती वैशाली वशिष्ठ ने बताया कि “जयपुर में लगभग 700 से अधिक महिलाएं लघु उद्योग भारती के माध्यम से स्वयंसिद्धा से जुड़कर अपने उद्योगों को आगे बढ़ा रही हैं। साथ ही लघु उद्योग भारती कौशल विकास केंद्र में निरंतर कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।
लघु उद्योग भारती की विद्याधर इकाई की ओर से खुशी अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के संयुक्त महासचिव नरेश पारीक, प्रदेश महासचिव सुधीर गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना तथा जयपुर प्रांत की अध्यक्ष एवं महासचिव श्रीमती सुनीता शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। महिलाओं को स्वास्थय के सम्बन्ध में विशेष जानकारी से अवगत कराने हेतु एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसमें की जयपुर की प्रमुख महिला चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं में होने वाले कैंसर एवं अन्य रोगों के संबंध में जानकारी दी गई ।

 कार्यक्रम का संचालन संतोष पुरोहित द्वारा किया गया एवं प्रश्नोत्तरी वैशाली वशिष्ठ द्वारा संचालित की गई । अक्ष फाउंडेशन द्वारा भगवान राम की स्तुति पर रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया , रावण दहन का कार्यक्रम इको फ्रेंडली पद्धति से किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान