राजीविका डिज़ाइन प्रोजेक्ट का समारोह हुआ आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइनिग़ में

० आशा पटेल ० 
जयपुर | आर्च कोलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिजनेस ने ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार और राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के सहयोग से राजीविका आर्च डिज़ाइन इंटरवेंशन प्रोजेक्ट का समापन समारोह मालवीय नगर गोविन्द मार्ग स्थित आर्च कॉलेज परिसर में आयोजित किया।
समारोह में नेहा गिरी आई ए एस, राज्य मिशन निदेशक – राजीविका, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और श्रीमती पूजा, परियोजना समन्वयक, राजीविका, विशेष अतिथि रहीं। प्रोजेक्ट का सृजनात्मक मार्गदर्शन अर्चना सुराणा , संस्थापक एवं निदेशक –आर्च कोलेज ऑफ़ डिज़ाइन एंड बिजनेस ने किया।
निदेशक अर्चना सुराणा ने बताया कि यह दो माह का प्रोजेक्ट 11 अगस्त 2025 को शुरू हुआ था , जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं द्वारा संचालित सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को डिज़ाइन सहयोग के माध्यम से सशक्त बनाना था। इस दौरान 35 से अधिक डिज़ाइनर छात्रों ने बगरू, दौसा ,टोंक और सांगानेर की 6 आर्टिजन क्लस्टर्स के साथ काम किया और ग्रामीण हस्तशिल्प तथा सतत डिज़ाइन की व्यावहारिक समझ प्राप्त की। छात्रों और कारीगरों ने मिलकर 20 प्रोडक्ट प्रोटोटाइप्स (टेक्सटाइल, इंटीरियर और ज्वेलरी श्रेणियों में) और 10 पैकेजिंग डिज़ाइन समाधान विकसित किए।
अर्चना सुराणा ने बताया इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने अंतिम डिजाइन प्रोजेक्ट्स की प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने अपनी रचनात्मक यात्रा और कारीगरों के साथ किए गए सहयोगी अनुभवों को साझा किया। उन्होंने पारंपरिक शिल्प तकनीकों को समझने, सामग्रियों पर प्रयोग करने और विचारों को व्यवहारिक डिजाइन परिणामों में बदलने की प्रक्रिया के बारे में बताया।
इस समारोह में उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई ब्लू पॉटरी, टेराकोटा, लकड़ी, बैग, आभूषण और वस्त्र जैसे आइटम प्रदर्शित किये गए । ये उत्पाद कारीगरों, संकाय सदस्यों और रचनात्मक मेंटर के सहयोग से तैयार किए गए थे। इस प्रदर्शनी में पारंपरिक शिल्पकला और आधुनिक डिजाइन विचारों के सुंदर मेल को दर्शाया।

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) और आर्च कोलेज के सयुंक्त प्रयासों से आयोजित इस पूरे प्रोजेक्ट के दौरान छात्राओं के सहयोग से कारीगरों को नई सामग्रियों, तकनीकों और बाजार की नई जानकारी का अनुभव मिला, वहीं छात्रों ने आर्टीजन से वास्तविक परिस्थितियों में डिज़ाइन थिंकिंग लागू करना सीखा। इस समारोह के दौरान प्रोजेक्ट में सक्रिय भागीदारी और रचनात्मक योगदान के लिए 6 कारीगरों को भी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान