कुरुक्षेत्र’ ग्लोबल प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़

० संवाददाता द्वारा ० 
कोलकाता : कोलकाता स्थित हाई-टेक एनीमेशन स्टूडियोज़ एनिमेटेड सीरीज़ ‘कुरुक्षेत्र’ के ग्लोबल प्रीमियर की नेटफ्लिक्स पर 10 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। यह उपलब्धि स्टूडियो के लिए एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पड़ाव है जो वर्षों की नवाचार, कलात्मक उत्कृष्टता और सामूहिक प्रयास का परिणाम है। यह शो हाई-टेक एनीमेशन के उस मिशन को मजबूत करता है, जिसके तहत भारतीय कहानियों को विश्वस्तरीय एनीमेशन और कहानी कहने की कला के माध्यम से वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाया जा रहा है।

‘कुरुक्षेत्र’ भारत के महान महाकाव्य को नई पीढ़ी के लिए एक नए, सशक्त और आधुनिक रूप में प्रस्तुत कर रहा है। नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज़ 190 देशों में स्ट्रीम होगी, जिसमें कई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में डबिंग उपलब्ध होगी। साथ ही इसमें 34 भाषाओं में सबटाइटल्स और दृष्टिबाधित दर्शकों के लिए हिंदी ऑडियो डिस्क्रिप्शन ट्रैक भी होगा।

हाई-टेक एनीमेशन ने अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की है टिपिंग पॉइंट (स्टार स्टूडियो18 की डिजिटल कंटेंट) के प्रति, उनके अमूल्य रचनात्मक सहयोग और समर्थन के लिए। इस अंतरराष्ट्रीय रिलीज़ के साथ, हाई-टेक एनीमेशन ने एक बार फिर साबित किया है कि कोलकाता अब उच्च-गुणवत्ता वाले एनीमेशन, वीएफएक्स और डिजिटल कंटेंट निर्माण के वैश्विक केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स हुए लामबंद

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार