राजस्थान के अंता उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की विशाल रैली में सचिन पायलट की दहाड़

० आशा पटेल ० 
 Raj (बारां) सचिन पायलट ने अंता (बारां ) में उपचुनाव में अंता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की नामांकन रैली को संबोधित किया। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा , पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली , AICC महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ,AICC सचिव धीरज गुर्जर , सांसद मुरारी लाल मीणा , कांग्रेस के विधायकगण, पीसीसी पदाधिकारीगण एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
सचिन पायलट ने कहा कि आज नामांकन सभा है कांग्रेस पार्टी के तमाम नेतागण मिलकर आज अपनी पार्टी के लिए अपने उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी के लिए और कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए आप सबसे आपका आशीर्वाद मांगने के लिए आये है । इस विधानसभा क्षेत्र में जिस विधायक को आपने चुना था आज वो विधायक नहीं है हमारे कहने से विधायक नहीं है ऐसी बात नहीं है इस देश की न्यायपालिका ने हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट ने यह निर्णय दिया कि उस व्यक्ति को पद से हटाया जाए इसलिए आप लोगों को दुबारा मौका मिला है अपना विधायक चुनने का।

 पायलट ने आगे कहा कि यह चुनाव उपचुनाव है उपचुनाव में सरकारें बनती बिगड़ती नहीं है। लेकिन उपचुनाव एक ऐसा जरिया है। जहां पूरे देश की नजर आपके इस विधानसभा क्षेत्र पर है कि दो साल से राजस्थान में और 11 साल से देश में जिन लोगों को आपने सत्ता की चाबी दे रखी है क्या वो जनभावना के अनुरूप काम कर रहे है क्या जिन लोगों को आपने सत्ता पर आसीन किया था क्या वो किसान के, नौजवान के , गरीब के जो वायदे किए थे उनको पूरा कर पा रहे हैं।

 मैं इस मंच से दावे के साथ कहता हु कि पिछले दो साल से इस प्रदेश में जो सरकार बनी है वो सिर्फ और सिर्फ झूठे वायदे और आश्वाशन देने के बाद बनी है। कांग्रेस सरकार ने बहुत बेहतर काम किया। लेकिन इस देश और प्रदेश में जाती , धर्म और समुदाय के नाम पर लोगों को बांटने के बाद वोट बटोर लिया और दो साल बाद यह सरकार मस्त है। आगे कहा कि मुझे मालूम नहीं है भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा यहां से आपस में बहुत खींचतान चल रही है यह खींचतान इस लिए चल रही है क्योंकि प्रदेश में जो सरकार है उसको चला कोई रहा है चेहरा कोई और है पीछे कोई बैठा और है।

 दिल्ली से तागत लेकर चल रही है अफसर हावी है। इस सरकार के मंत्री और विधायक असहाय है उनकी कोई बात नहीं सुनता है । अधिकारी सबके ऊपर तागतवर तरीके से बैठे है सरकार बनती है नेताओं को चुनने से अधिकारी को चुना नहीं जाता।और जो लोग आपके साथ विश्वासघात करते है जो लोग किसान और गरीब को धोखा देते है उन लोगों को सबक सिखाना जरूरी है। आपको मौका मिला है इस मौके को गंवाना नहीं है। प्रमोद जैन आपके बीच में बहुत लंबे समय से काम कर रहे है।

 इतना मैं जानता हु डोटासरा से पहले मैं राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष था मेरे साथ यह प्रदेश उपाध्यक्ष थे इनको जो जिम्मेदारी तब पार्टी ने दी। पार्टी के प्रति निस्वार्थ भावना से जिस जिले में जिस चुनाव में जिस अभियान में जिस रैली में जो जिम्मेदारी दी है बखूबी उस जिम्मेदारी को निभाया है पार्टी के प्रति समर्पण भाव से निभाया है। कांग्रेस पार्टी में जो लोग विश्वास रखते है कांग्रेस की विचारधारा से जो बंधे हुए है । 

जो पंडित नेहरू को इंदिरा गांधी को सोनिया गांधी को,राहुल गांधी को मानते है कांग्रेस के हाथ के निशान के साथ दगा नहीं कर सकते है जो लोग कांग्रेस में विश्वास रखते है वो प्रमोद जैन भाया को इस चुनाव में विधायक बनाकर मानेंगे । इसलिए मैं आपसे से कहना चाहता हु हम सब लोग एक साथ आपसे से अपील करने के लिए आए है यह मौके बार बार नहीं आते है इस उपचुनाव में अगर हमने चूक कर दी जो दो साल पहले हुई थी तो देश और प्रदेश में संकेत जाएगा कि यहां की सरकार बहुत बढ़िया है लोगों के सारे काम हो रहे है । 

गांव में विकास हो रहा है नौकरियां लग रही है किसानों को बहुत मदद मिल रही है इन सारी बातों को साबित करने के लिए हमे 11तारीख को हाथ के निशान का बटन दबाकर यह साबित करना है ।आगे कहा की यह बात सही है प्रमोद जी पहले भी विधायक रहे है मंत्री रहे हैं 3 साल का मौका दोबारा मिलेगा । लेकिन यह चुनाव कोई व्यक्ति नहीं लड़ रहा यह चुनाव कोई पूर्व मंत्री नहीं लड़ रहा है यह चुनाव संपूर्ण कांग्रेस पार्टी लड़ रही है हम सब कार्यकर्ता लड़ रहे है और इस चुनाव में जितने के बाद कांग्रेस के हाथ मजबूत होगे राहुल गांधी जी के हाथ मजबूत होगे खड़के जी के हाथ मजबूत होगे और आज से 3 साल बाद प्रदेश में जो सत्ता परिवर्तन का आगाज

 आप 11तारीख को यहां से कर देना आपके बीच में हमेशा काम करते हुए उस व्यक्ति को पूरी कांग्रेस पार्टी ने चर्चा करने के बाद टिकट दिया है आपके भरोसे पर दिया है मैं आपसे से इतना आग्रह करना चाहता हु हम सब अपने क्षेत्रों में काम करते है कभी भी 100 में से 100 काम नहीं भी हो पाते लेकिन निस्वार्थ भावना से जनता के प्रति समर्पित रहकर समाज के काम भी करना दान पुण्य भी करना , विकास भी करना लोगों को साथ भी रखना कोई आसान काम नहीं है प्रमोद जी ने सालों तक किया है

 आपके भरोसे पर 11तारीख को चुनाव होगा । यह चुनाव विचारधारा का चुनाव होगा यह चुनाव पार्टियों का चुनाव होगा आप सब 11तारीख को मजबूती के साथ हाथ का बटन दबाकर प्रमोद को जीताकर विधानसभा भेजो जब हम लोग विधानसभा में बैठे तो मैं चाहूंगा कि प्रमोद जी हमारे साथ बैठकर वहां सरकार को आईना दिखाने का काम करे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान