कैंसर जागरूकता के लिए सभी मिलकर कार्य करें: राज्यपाल
जयपुर। जयपुर कैंसर रिलीफ सोसायटी के 25वें वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित किया। इस मौके पर कैंसर पर विजय प्राप्त करने वाले दो रोगियों का सम्मान किया गया। सोसायटी की महामंत्री सीमा सेठी व मीडिया संयोजक ध्रुव दास अग्रवाल बताया कि समारोह का शुभारंभ राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
इस मौके पर सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा,मुख्य वक्ता स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप के अकेडमिक चीफ व एंड डीन डाॅ.अरुण चैगले,एसएमएस मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य व कंट्रोलर डाॅ.दीपक माहेश्वरी,कनोरिया काॅलेज के चेयरमैन कैलाश कनोरिया, माहेश्वरी टी कंपनी के चेयरमैन गौरी शंकर परवाल व उद्योगपति सरोज खेमका मोजूद रहे। इस मौके पर राज्यपाल व मंचासीन अतिथियों ने संस्था की स्मारिका ’मृत्युंजय’का लोकार्पण भी किया।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के एच.पी.वी. वैक्सीन को महत्वपूर्ण बताते हुए कैंसर जागरूकता के लिए समाज में प्रभावी कार्य किए जाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कैंसर असाध्य रोग है, पर समय पर पहचान और अच्छा इलाज होता है तो इससे जीवन की जंग जीत सकते हैं।उन्होंने बालिकाओं के स्वास्थ्य के साथ कैंसर जैसे भयानक जीवाणु संक्रमण से बचाने की मुहिम और टीकाकरण के संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हमारे देश में हर वर्ष 1.25 लाख महिलाएं इस कैंसर से प्रभावित होती है और इनमें से 70 हजार की मृत्यु हो जाती है। हर आठ मिनट में एक महिला इस कैंसर से काल के गाल में चली जाती है। इस दृष्टि से एच.पी.वी. टीकाकरण के लिए और अधिक प्रयास हों।
राज्यपाल ने रोग की पहचान के साथ कैसे स्वस्थ जीवन शैली के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए, इस संदर्भ में भी कार्य करने पर जोर दिया। बागड़े ने जयपुर कैंसर सोसायटी को युवाओं को भी अधिकाधिक जोड़कर कैंसर रोधी कार्य किए जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कैंसर के मामले राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं। इसे देखते वर्ष पर्यंत शहरी के साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों मेें कैंसर जागरूकता के लिए मिलकर कार्य किया जाए।
राज्यपाल ने रोग की पहचान के साथ कैसे स्वस्थ जीवन शैली के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए, इस संदर्भ में भी कार्य करने पर जोर दिया। बागड़े ने जयपुर कैंसर सोसायटी को युवाओं को भी अधिकाधिक जोड़कर कैंसर रोधी कार्य किए जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कैंसर के मामले राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं। इसे देखते वर्ष पर्यंत शहरी के साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों मेें कैंसर जागरूकता के लिए मिलकर कार्य किया जाए।
इस अवसर पर राज्यपाल अन्य अतिथियों ने कैंसर रोग पर विजय प्राप्त करने वाले रोगियों का बुके,माला व शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। समारोह का संचालन सोसायटी की महामंत्री सीमा सेठी व अतिथयों का आभार सोसायटी के अध्यक्ष आरपी कयाल ने जताया।
टिप्पणियाँ