गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ‘गांधी अध्ययन केंद्र’ का लोकार्पण
० आशा पटेल ०
जयपुर। जयपुर में दुर्गापुरा स्थित राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमकृष्ण शर्मा ने अपनी दिवंगत धर्मपत्नी श्रीमती शारदा शर्मा की स्मृति में गांधी अध्ययन केंद्र का निर्माण कर उसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेम कृष्ण शर्मा का यह प्रयास सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए मिसाल है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि गांधी अध्ययन केंद्र में गाँधी विचार की अनेक पुस्तकें उपलब्ध हो चुकीं है
जयपुर। जयपुर में दुर्गापुरा स्थित राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमकृष्ण शर्मा ने अपनी दिवंगत धर्मपत्नी श्रीमती शारदा शर्मा की स्मृति में गांधी अध्ययन केंद्र का निर्माण कर उसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेम कृष्ण शर्मा का यह प्रयास सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए मिसाल है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि गांधी अध्ययन केंद्र में गाँधी विचार की अनेक पुस्तकें उपलब्ध हो चुकीं है
ये पुस्तकें भावी पीढ़ी को गांधी के आदर्शों और मूल्यों से जोड़ने का कार्य करेगी । इस मौके पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद्, वैज्ञानिक एवं शिक्षक सोनम वांगचूक की गिरफ्तारी के विरोध में मानव श्रृंखला बनाकर उनकी रिहाई की मांग भी की गई। राजस्थान समग्र सेवा संघ के सहमंत्री बसंत हरियाणा ने बताया कि इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा की गांधी अध्ययन केंद्र समाज में गांधी विचारों के प्रसार -प्रचार और अध्ययन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
महात्मा गाँधी और लालबहादुर शास्त्री की जन्म जयंती समारोह के मुख्य अतिथि वाराणसी से पधारे प्रसिद्ध गांधीवादी नेता और सर्वसेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ भाई थे | अनेक गणमान्य नागरिक ने शारदा भवन और गाँधी अध्ययन केंद्र के इस अभिनव प्रयास की भूरी -भूरी प्रशंसा की | लोकार्पण समारोह में अनेक लोगों ने संबोधित किया जिनमे अमरनाथ भाई , अधिवक्ता प्रेमकृष्ण शर्मा ,समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष और आयोजक सवाई सिंह,प्रो. बी.एम. शर्मा, निखिल डे, साहित्यकार वेद व्यास ,कविता श्रीवास्तव, राहुल टेकचंद,
नाज़िमुद्दीन, फादर विजय पाल, सुमित्रा चौपड़ा, हाफिज मंजूर, नरेंद्र आचार्य, निशा सिद्धू, एडवोकेट सय्यद शहादत अली, धर्मवीर कटेवा, अधिवक्ता विमल चौधरी और निशात हुसैन, प्रेम कृष्ण जी के परिवार की महिलाओं में भी अपने विचार साझा किये । समारोह में कुछ गणमान्य नागरिक भी शरीक हुए जिनमे साहित्यकार नन्द भारदवाज , प्रो एम् हसन , नेहरु युवक केंद्र के पूर्व निदेशक भुवनेश जैन ,पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एन के खींचा, ममता जेटली ,
डॉ विद्या जैन , कुसुम साइबाल , कर्म वीर कटवा ,,रेणुका पामेचा , राजेंद्र कुम्भज , आदि सहमना लोगों ने भी सक्रीय भागीदारी निभाई | इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ पत्रकार -सुधांशु मिश्रा,सन्नी सेबेस्टियन ,सुरेश शर्मा ,आशा पटेल , जयदेव शर्मा , अनिल यादव मृदुला सामवेदी,मधु सहाय,पत्रकार सुरेश पारीक आदि उपस्थित थे |
टिप्पणियाँ