किसान विरोधी भाजपा और जेडीयू को सबक सिखाने के लिए वोट डालें : डॉ सुनीलम

० आशा पटेल ० 
चंपारण । 'बदलो बिहार, बनाओ नई सरकार' अभियान के तहत बिहार के 28 जिलों में निकाली जा चुकी यात्रा पश्चिमी चंपारण जिले में पहुंची । जहां महागठबंधन के प्रत्याशी सिकटा के विधायक वीरेंद्र गुप्ता के समर्थन में दो चुनावी सभाओं को मैनाटांड़ और बैसखवा में संबोधित किया। तुषार गांधी ने कहा कि बिहार में बदलाव युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जरूरी है। शिक्षा और रोजगार के लिए युवाओं को बिहार से बाहर जाना पड़ता है। बिहार में गठबंधन के सत्ता में आने पर युवाओं को बिहार में ही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और सम्मानजनक रोजगार मिलेगा जिससे पलायन रुकेगा।
योजना आयोग के उपाध्यक्ष बी आर पाटिल ने कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर वोट चोरी के जिस मुद्दे को उठाया था वह कर्नाटक के आलंद में सच निकला, वोट चोरी पकड़ी गई।
मुंबई के वर्ली विधान सभा क्षेत्र में भी 45 हजार वोट फर्जी तौर पर जोड़ना पकड़ा गया। बी आर पाटिल ने अपील की कि नागरिक सावधान रहकर वोट चोरी को रोकें।  किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने कहा कि भागलपुर में अडानी को एक हजार एकड़ भूमि आवंटित किया जाना और केंद्र सरकार द्वारा एल आई सी का 33 हजार करोड़ निवेश किया जाना यह बतलाता है कि डबल इंजन की सरकार अडानी- अंबानी की सरकार है।

डॉ सुनीलम ने कहा कि बिहार के नागरिक किसानों मजदूरों की सरकार बनाएंगे। महागठबंधन की सरकार बनेगी। डॉ सुनीलम ने कहा कि जिस तरह उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलकर मारा गया उसी तरह मध्यप्रदेश के गुना जिले में भा ज पा नेता ने किसान को थार गाड़ी से कुचल कर मार दिया। डॉ सुनीलम ने बिहार के किसानों से अपील की कि वह किसान विरोधी भा ज पा - जे डी यू को सबक सिखाएं।

अभियान के संयोजक शाहिद कमाल ने कहा कि हम 'बदलो बिहार, बनाओ नई सरकार' अभियान इस अपेक्षा के साथ चला रहे हैं कि बिहार में सत्ता परिवर्तन होगा और महागठबंधन अपने वायदों को पूरा करेगा । हम नई सरकार से वायदे पूरे कराने के लिए भी तत्पर रहेंगे। भारत जोड़ो अभियान के प्रवीर पीटर ने कहा कि जनांदोलन के साथी बिहार में गैर मनुवादी, समतावादी, सेकुलर सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है। हमें आशा है बिहार के नागरिक हमारे प्रयास को सफल बनाएंगे। किसान संघर्ष समिति, मध्य प्रदेश के सचिव निसार आलम अंसारी ने आशा व्यक्त की कि बिहार की किसान विरोधी सरकार को सबक सिखाने के लिए किसान वोट करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान